घर की उत्तर दिशा में रखा कछुआ दिलाएगा सुख-समृद्धि और गुड लक

घर की उत्तर दिशा में रखा कछुआ दिलाएगा सुख-समृद्धि और गुड लक, जानिए क्या है रखने के नियम, आइये आपको बताते हैं इसकी पूरी जानकारी।

सुख-समृद्धि और गुड लक की निशानी होता है कछुआ

शास्त्रों के अनुसार घर में कछुआ रखना बहुत ही शुभ माना जाता है यह घर के लिए एक बेहतर गुड लक होता है ऐसा माना जाता है कि कछुआ रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है और धान में भी कभी कमी नहीं होती आपका घर हमेशा ही सुख और संपन्न रहता है घर में हम क्रिस्टल, मेटल या किसी अन्य तरह का कछुआ रखने हैं जैसे की कांच का कछुआ, लकड़ी का कछुआ या फिर कोई शो पीस वाला कछुआ।

पहले के जमाने में लोग कछुआ पालना भी बहुत ज्यादा शुभ मानते थे ऐसा माना जाता था कि इससे घर में बरकत होती है और साथ ही कोई भी नकारात्मक ऊर्जाएं हमारे घर को प्रभावित नहीं कर पाती लेकिन अब सरकार द्वारा कछुआ पालन पर बैन लगा दिया गया है इसके बाद लोग आर्टिफिशियल कछुआअपने घर में रखने लग गया है लेकिन कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि हमें इन कछुआ को किस दिशा में रखना चाहिए जिससे हम लाभ हो सके कुछ ऐसे नियम हमें अपने चाहिए जिससे हमें कोई भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

यह भी पढ़ें Gk Quiz: कौन से देश में हरा सूर्य दिखाई देता है ? 99% लोग नहीं जानते इसका जवाब…

घर की इस दिशा में रखने से चमकती है किस्मत

  • वास्तु मान्यताओं के अनुसार घर की उत्तर दिशा में हमें कछुए को रखना चाहिए इस सुख-समृद्धि और सौभाग्य की निशानी माना जाता है कछुए को उत्तर दिशा में रखने से करियर में तरक्की होती है और साथ ही आपका घर धन-धान्य से भरपूर रहता है।
  • यदि आप कोई कारोबार कर रहे हैं तो आप दुकान या ऑफिस के मुख्य द्वार पर कछुए की तस्वीर लगाए इससे रुका हुआ धन आता है और साथ ही आपके काम भी जल्द पूरे होते हैं।
  • अगर आपके घर में कोई व्यक्ति बीमार है तो आपको दक्षिण और पूर्व दिशा में लकड़ी का कछुआ जरूर रखना चाहिए इससे कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं साथ ही ऐसा करने से बीमार व्यक्ति स्वस्थ रहते हैं।
  • कोई भी नया व्यवसाय शुरू होने से पहले चांदी का कछुआ दुकान या फिर ऑफिस में आपको रखना चाहिए इसे धन में तेजी से बरकत होती है।
  • करियर में तरक्की और सफलता पाने के लिए उत्तर दिशा में हमें काले रंग का कछुआ जरूर रखना चाहिए यह धन को आकर्षित करता है और नए रास्ते खोलता है।

यह भी पढ़ें कहीं आप भी तो नहीं कर रहे है आटे की जगह मिलावटी भूसी का सेवन ? तो जान ले नुकसान और पहचान करने के तरीके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *