Mall के एक्सीलेटर पर 2 बकरियों को लेकर चढ़ी महिला, आज कल आये दिन कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमे कई ऐसे ऐसे अतरंगी कारनामे करते हुए लोग नजर आते है जिसे देखकर यूजर्स का दिमाग फीर जाता है, ऐसे ही हाल ही में एक बहुत ही मजेदार वीडियो चर्चा में है, आईये देखते है।
वीडियो देख लोग हुए हंस-हंसकर पागल
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक महिला मॉल में घूम रही है, और फिर वो एस्क्लेटर पर चढ़ रही है लेकिन वो अकेले नहीं है महिला के साथ उसकी 2 बकरियां भी साथ चढ़ते हुए नजर आ रही हैं और उन्हें लेकर वो महिला एस्क्लेटर पर चढ़ रही है, इस नज़ारे को देखकर लोग बहुत ही ज्यादा हंसी के ठहाके लगा रहे है, आगे वीडियो में सबसे ऊपर कैप्शन में लिखा है, ‘बिहार से दिल्ली का सफर’ पर ये बात नहीं पता कि ये दिल्ली का ही कोई वीडियो है लास्ट में लिखा है बकरी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है , ट्रिगर मत होना बस ये फन पोस्ट है इस वीडियो के अंदर जो दिखाया जा रहा है वो बहुत ही मजेदार है।
बकरी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है 😂🤣
— Arshad Khan (@ArshadK96995026) September 28, 2025
ट्रिगर मत होना बस ये फन पोस्ट है pic.twitter.com/uQZ7nk2YL7
यूजर्स ने कही मजेदार बातें
इस वीडियो को सोशल मीडिया की कई साइट्स पर शेयर किया गया है और इस पर काफी मजेदार कमेंट्स किये गए है जैसे, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बकरियां यहां क्यों ले आई है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये सिस्टर गांव वाली है। तीसरे यूजर ने लिखा- यह रील का बुखार लग रहा है। चौथे यूजर ने लिखा- रील के भूत ने लोगों को जोकर बना दिया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई ये क्या देख रहा हूं।
यहाँ पढ़िए लेटेस्ट खबर👇