सूखे हुए एलोवेरा में डालें ये 4 चीजें, कई बार पौधों को जरूरी पोषण ना मिलने पर वह करने की कगार पर पहुंच जाते हैं ऐसे में हमारा गार्डन काफी ज्यादा बदसूरत दिखने लगता है और हमारे पौधे सूख जाते है, कई लोगों के घर में एलोवेरा का पौधा लगा होता है लेकिन एलोवेरा के पौधे की देखभाल करने में हमें कई तरीके अपनाने पड़ते हैं जिससे हम इनकी ग्रोथ अच्छी कर पाए और पौधे की सुरक्षा काफी ध्यान रख पाए।
इसकी पैदावार बढ़ाने के लिए हमें बहुत ही को जरूरी पोषण और खाद देना फिर जरूरी होता है तभी यह अच्छी तरह से ग्रोथ करते हैं और हरे भरे रहते हैं, आपका भी एलोवेरा का पौधा पूरी तरह से मुरझा चुका है तो निराश होने की कोई बात नहीं आज हम आपको इस लेख के जरिए कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिसके शरीर आप आसानी से घर पर ही इस खाद को तैयार करके एलोवेरा के पौधे को फिर से हरा-भरा बना सकेंगे आईये जानते हैं कैसे।
ऐसे बनाये एलोवेरा के पौधे को हरा-भरा
नेचुरल खाद को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको गोबर की खाद, अंडे के छिलके और सरसों खली साथ ही फिटकरी का इस्तेमाल करना होगा इन सभी चीजों को मिलाकर आप मिश्रण तैयार कर ले और फिर उसके बाद आप इसको मिट्टी के साथ मिलाये हफ्ते में 2 से 3 बार आपको यह खाद पौधों को देनी है जिससे उनमें जरूरी कैल्शियम और पोषक तत्वों की कमी पूरी हो सके।
- अगर आपका पौधा धीरे-धीरे सड़ रहा है तो बची हुई सूखी पत्तियों को हटा दे।
- यदि गमला छोटा है तो बड़े गमले में आप एलोवेरा का पौधा लगाए।
- एलोवेरा को सीधी धूप से बचाए इसे थोड़ी धूप और छायादार जगह पर रखें।
- इसे पर्याप्त पानी देने का भी आपको ध्यान रखना होगा जिससे आपका एलोवेरा का पौधा सूखेगा नहीं और इसमें अच्छी पैदावार होगी और हमेशा ही पौधा हरा-भरा रहेगा।