मोगरे में डालें 5 रुपए वाली ये जादुई खाद

मोगरे में डालें 5 रुपए वाली ये जादुई खाद, पौधे में हो जाएगी फूलों की बारिश, आइये आपको बताते हैं इसका इस्तेमाल का तरीका।

मोगरे में होंगे ढेरों फूल

लोग अक्सर अपने घर के गार्डन को आकर्षक और खुशबूदार बनाने के लिए मोगरे का पौधा अपने गार्डन में लगाते हैं लेकिन अक्सर नौकरी की सही देखभाल न हो पाने के कारण इसमें फूलों के ना आने की समस्या बनी रहती है। कई बार अच्छा खासा हरा पौधा भी केमिकल फर्टिलाइजर डालते हुए खराब होने लगता है। जिसके कारण लोग इसे बाहर उखाड़ फेंकते हैं। कई बार लोग पौधे का बहुत ज्यादा ध्यान रखने लगते हैं जिसके कारण वे इसमें केमिकल फर्टिलाइजर का उपयोग कर देते हैं।

केमिकल फर्टिलाइजर बेहद ही खतरनाक होते हैं पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए उनकी जगह यदि आप जैविक खाद या फिर घर में बनी ही कुछ खादों को डालते हैं तो इससे पौधों की ग्रोथ बहुत ही तेजी से होती है। आज हमको हम आपके घर में ही पड़ी ₹5 की एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खाद बनाते ही आपके पौधों में फूलों की बारिश होने लगेगी। आइये जानते हैं किस तरह कर सकते हैं इसका इस्तेमाल।

यह भी पढ़ें Mango Farming Tips: आम के पेड़ पर भीषण गर्मी में भी लटकेंगे ढेरों फल, बस 1 बार करें इन चीजों का इस्तेमाल, रिजल्ट देख हो जायेंगे किसान भाई खुश…

5 रुपए वाली ये जादुई खाद दिखाएगी कमाल

इस ₹5 की जादुई खाद के इस्तेमाल से मोगरे के पौधे में फूलों की बहार आने लगेगी इसके लिए आप 15 से 20 दिन के अंतराल पर यह खाद इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक चम्मच एप्सम सॉल्ट, दो मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट और दो केलों के छिलके की आवश्यकता होगी। केले के छिलकों में पौधों के लिए जरूरी आवश्यक तत्व पाए जाते हैं जिसका इस्तेमाल पौधों की जड़ों में करने पर इससे इस पौधों की ग्रोथ काफी अच्छी होती है। साथ ही एप्सम सॉल्ट भी पौधों के लिए अच्छा माना जाता है वर्मी कंपोस्ट पौधों की ग्रोथ को बढ़ावा देने का काम करता है जिस कारण इन तीनों चीजों को आपस में मिलाकर डालने से पौधों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है साथ ही पौधे में नए पत्ते और फूलों की भरमार होती है।

इस तरह करें पौधे में इस्तेमाल

इसके लिए आप सबसे पहले केले के छिलके को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले। उसके बाद इन सभी चीजों को आपस में मिक्स कर ले। मिट्टी की जड़ में निराई-गुड़ाई करके इन चीजों को डालें और उसके बाद इस मिट्टी से ढककर पानी का छिड़काव करें। इससे पौधे में सभी पोषक तत्वों की पूर्ति हो जाएगी और आपका पौधा तेजी से ग्रो करने लगेगा और आपके पौधे में फूलों की बहार आने लगेगी।

यह भी पढ़ें जेड प्लांट को घना करने का माली वाला सीक्रेट तरीका पौधे में करेगा पत्तियों की भरमार, आधा चम्मच इस चीज को डालते ही खिल उठेगा पूरा पौधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *