मोबाइल शॉप मैन कभी नहीं बताएगा फोन के खराब स्पीकर को साफ करने के ये शानदार ट्रिक्स, लोग जब नया फोन खरीद कर लाते हैं तो उसका स्पीकर भी एकदम चकाचक रहता है लेकिन कुछ ही समय खराब उसका साउंड कम होने की समस्या का सामना करना पड़ता है लोगों को लगता है कि इसमें पानी गिर गया होगा या फिर डस्ट चली गई होगी।
आपका सोचना गलत नहीं है यदि आप सोच रहे हैं कि फोन में पानी या फिर डस्ट चली गई होगी जिससे फोन जल्दी खराब हो गया है तो आपको बता दे कि बाहर की धूल मिट्टी फोन के स्पीकर्स के अंदर जम जाती है जिससे स्पीकर्स जल्दी खराब हो जाते हैं और उनके साउंड को कम कर देते हैं फिर आप अपने फेवरेट सोंग्स मूवी देखने का मजा हो जाता है लेकिन आज हम आपको फोन के स्पीकर को एकदम चकाचक और साफ करने के कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसमें आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा और आपको मोबाइल शॉप पर जाकर फोन के स्पीकर को सही करने की समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा आप घर बैठे ही इस काम को आसानी से पूरा कर सकते हैं आईए जानते हैं कैसे।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
फोन के स्पीकर को साफ करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे की सबसे पहले आप अपने फोन को स्विच ऑफ कर ले इसके बाद स्पीकर ग्रिल पर सीधे किसी भी तरह का लिक्विड, पानी, थिनर, डालने से बचे इसे फोन के अंदर के पार्ट्स भी खराब हो सकते हैं साथ ही नुकीली चीज जैसे पीने-सुई का इस्तेमाल की स्पीकर ग्रिल में करने से बचना चाहिए इससे स्पीकर का पर्दा फट जाता है और साउंड पूरी तरह से चला जाता है स्पीकर साफ करने के सुरक्षित तरीके सॉफ्ट ब्रश यूज करना आपके लिए अच्छा विकल्प होगा।
टूथब्रश का ऐसे करें इस्तेमाल
फोन के स्पीकर को क्लीन करने के लिए आप एक साफ और सूखा, मुलायम वाला टूथब्रश ले आप चाहे तो कोई छोटा सा पेंट ब्रश भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे स्पीकर ग्रिल पर हल्के हाथों से ब्रश करें ब्रश के रेशे ग्रिल में फसी धूल और गंदगी को बाहर निकलने का काम करेंगे लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका ब्रश बिल्कुल सूखा होना चाहिए।

यह भी पढ़ें गर्मी के दिनों में जल्दी खराब हो जाते है फल और सब्जियां ? तो इन तरीकों से करें लंबे समय तक स्टोर…
कंप्रेस्ड एयर कैन
इलेक्ट्रॉनिक सामानों को साफ करने के लिए अक्सर दुकानदार कंप्रेस्ड एयर कैन का टूल इस्तेमाल करते हैं इसे आप भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं इस स्पीकर ग्रिल में थोड़ी-थोड़ी पर रखकर छोटे-छोटे बेस्ट में हवा स्प्रे करें इसे अंदर फसी हुई धूल मिट्टी बड़ी ही आसानी से साफ हो जाएगी कैन को बहुत पास ना आए और सीधा रखें वरना आपके साउंड स्पीकर को नुकसान पहुंच सकता है।
क्लीनिंग पुट्टी का करें उपयोग
मार्केट में खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स को साफ करने के लिए डिजाइन की गई क्लीनिंग पुट्टी या स्लाइम मिलती है इस स्पीकर ग्रिल पर हल्के से दबाएं और फिर उठा ले यह चिपचिपा पदार्थ धूल और मिट्टी की गंदगी को अपने साथ चिपक कर बाहर निकाल देगा इससे आप आसानी से इस्तेमाल करके अपने स्पीकर ग्रिल को साफ कर सकते हैं।
क्लीनिंग किट्स का करें इस्तेमाल
मार्केट में कई प्रकार की स्मार्टफोंस को साफ करने की खास किट्स मिलती है जिन्हें हम स्पेशलाइज्ड क्लीनिंग किट्स कहते हैं इनमें अक्सर ब्रश, एयर, ब्लोअर, माइक्रोफाइबर क्लॉथ और अन्य सुरक्षित टूल्स होते हैं जो कि मोबाइल शॉप में इस्तेमाल कर सकते हैं जो स्पीकर पार्ट्स, कैमरा लेंस आदि को साफ करने में मदद कर होते हैं उनकी मदद से भी आप आसानी से अपने स्पीकर ग्रिल को साफ कर सकते हैं और इसके साउंड को बढ़ा सकते हैं।
अपनाएं साउंड सिस्टम को ठीक करने का ये तरीका
दोस्तों यदि फिर भी इन तरीकों को आजमाते के बाद आपके फोन का स्पीकर ठीक नहीं हो रहा है और इसकी आवाज नहीं बढ़ रही है तो हो सकता है कि कोई हार्डवेयर समस्या हो ऐसे में आप किसी प्रोफेशनल मोबाइल रिपेयर शॉप या सर्विस सेंटर पर अपना फोन दिखाएं जिससे आपकी साउंड क्वालिटी बेहतर हो सके यदि आप इन आसान टिप्स को घर बैठे मोबाइल स्पीकर को साफ करने में अपने तो यह तरीका भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।
यह भी पढ़ें ये 50 पैसे का देसी जुगाड़ सालों-साल सुरक्षित रखेगा आपका गेहूं, पूरी तरह खत्म हो जाएगा घुन का आतंक