Aprilia RS 457Aprilia RS 457

शानदार जलवें दिखाने मार्केट में लांच हुई Aprilia RS 457 बाइक, नंबर 1 इंजन के साथ बाजार में इस शानदार बाइक ने धूम मचा दी है, आईये इस आर्टिकल के जरिये इसके फीचर्स और कीमत के बारे में आपको जानकारी देते है।

Aprilia RS 457

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए एक बहुत ही बेहतरीन और दमदार फीचर्स वाली बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। कई लोग बिकने के बहुत ही ज्यादा शौकीन होते हैं और उन्हें तरह-तरह की बाइक्स खरीदने का शौक होता है अगर आप भी बहुत ही शानदार इंजन और दमदार फीचर्स वाले बाइक को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इस बाइक का रिव्यू काफी ज्यादा बढ़िया है यह बाइक आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकती है।

इसकी इंजन पावर और साथ ही इसकी टॉप स्पीड देख लो हैरान रह गए हैं और इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी ने इस पर कहीं बैंक ऑफर्स भी लॉन्च की है जिससे आपसे और भी आसानी से खरीद पाएंगे। और इसके पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स का आनंद उठा पाएंगे। आईये देखते हैं क्या है इसकी दमदार फीचर्स और क्या है इसकी खास कीमत।

Aprilia RS 457 फीचर्स

  • अप्रिलिया RS 457 बाइक में शामिल फीचर्स की बात करें तो बाइक में तीन राइडिंग मोड और तीन-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर दिया है। इस बाइक में एल्युमिनियम फ्रेम और आगे की तरफ यूएसडी फोर्क्स का इस्तेमाल किया गया है।
  • पीछे की तरफ सबफ्रेम स्टील यूनिट की तरह लग रहा था और पीछे की तरफ मोनोशॉक भी है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं और इसमें टीवीएस प्रोटॉर्क एक्सट्रीम टायर्स का इस्तेमाल किया गया है।
  • अप्रिलिया RS 457 अप्रिलिया के RS 660 से प्रेरित है और इसके परिणामस्वरूप, इसे एक शार्प और स्पोर्टी डिज़ाइन मिलता है। यह स्प्लिट LED हेडलैम्प के साथ आता है जो फेयरिंग में गहराई तक जाता है।

यह भी पढ़ें 170 KM की रेंज के साथ Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मारी फर्स्ट क्लास एंट्री, डिजिटल फीचर्स देख आपके भी उड़ जायेंगे होश

  • बेहतर कूलिंग सुनिश्चित करने के लिए, बाइक में फेयरिंग सहित फ्रंट एंड के चारों ओर वेंट और फिन भी हैं। बाइक में 5 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल भी है जो राइड मोड और कई अन्य फंक्शनलिटी को समझने में मदद करता है।
  • अप्रिलिया RS 457 में 457cc, ट्विन-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। इसमें 270-डिग्री क्रैंक है जो 47bhp की पावर देता है। इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
  • इसके अलावा, क्विकशिफ्टर जोड़ने का विकल्प भी है। बाइक में राइड-बाय-वायर, स्विचेबल थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड और ABS भी हैं।

Aprilia RS 457 कीमत

इस दमदार बाइक की कीमत की बात करें तो दोस्तों इसकी कीमत 4 लाख रूपए है, इसकी कीमत को कम करने के लिए कंपनी ने इसपर कई बैंक ऑफर्स लांच किये है जिससे आप इसे आसानी से खरीद सकते है और आप चाहे तो इसे 23,645 के डाउन पेमेंट करके आसान किस्तों में भी घर ला सकते है तो दोस्तों देर कस बात की है आज ही घर ली आएं ये धांसू बाइक और बढ़ाये अपनी शान।

यह भी पढ़ें रूठी हुई गर्लफ्रेंड को वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट करें ये Tecno Camon 30s Pro स्मार्टफोन, धांसू लुक और जबरदस्त कैमरा देख तुरंत हो जायेंगी फिदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *