कहीं आप भी तो घर में नहीं उगा रहे हैं नकली शमी का पौधा ? आइये आपको बताते हैं इसमें फर्क करने का आसान तरीका।
आपके घर में तो नहीं लगा नकली शमी
लोग अक्सर अपने घर में शमी का पौधा लगाना पसंद करते हैं शमी का पौधा भगवान शिव को अति प्रिय होता है। माना जाता है कि इस घर में लगाने से सुख समृद्धि और धन का आगमन होता है। जिस कारण आजकल हर व्यक्ति इस पौधे को अपने घर में लगाता है। लेकिन कई बार शमी नकली होने के कारण अपना प्रभाव नहीं दिखा पाता। बाजार में शमी की कई सारी वैरायटी मिल रही है जिस कारण लोग वहां से पौधा ले आते हैं लेकिन असली नकली में फर्क ना पहचान पाने के कारण वह ठगी के शिकार हो जाते हैं। लेकिन आज हम आपको शमी असली और नकली है इसकी पहचान करने का एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से इसकी पहचान कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें रसोई में रखी इन 4 चीजों से जला हुआ कुकर भी होगा मिनटों में साफ, जानिए क्या है ट्रिक
वीडियो में देखें पहचान का तरीका
इस तरह करें अपने पौधे की जांच
- असली शमी के पौधे में उगने वाले फूल पीले रंग के होते हैं जबकि नकली शमी में उगने वाले फूल हल्के से गुलाबी रंग के होते हैं।
- यदि आपके घर में भी गुलाबी रंग का फूल शमी के पौधे पर उग रहा है तो आपका शमी असली शमी नहीं है जिन पौधों पर गुलाबी रंग का फूल उगता है उसे वीरतरु पौधा कहा जाता है जिसे शमी के तौर पर बेचा जाता है।
- साथ ही असली शमी के पौधे की पत्तियों का रंग हल्का होता है और उनकी पत्तियां बबुल की पत्तियों की तरह छोटी होती है लेकिन नकली शमी के पौधों की पत्तियों का रंग गहरा होता है और उनकी पत्तियां आकार में बड़ी होती है।
- असली शमी के पौधे की दो पत्तियों के बीच में कांटे आते हैं और नकली शमी के पौधों में पत्तियों के साथ कांटे आते हैं इस तरह आप असली और नकली शमी की पहचान आसानी से कर सकते हैं।