बिना खर्चे मुर्गी पालन का ये जुगाड़ देख आपकी भी फटी रह जायेंगी आँखे, मुर्गियां निकालेंगी मशीन की तरह अंडे, आइये आपको दिखाते हैं फ्री में कैसे होता है ये कमाल का जुगाड़।
फ्री में होगा मुर्गियों का पालन
कई सारे पशुपालक किसान मुर्गियों का पालन करते हैं, लेकिन कई बार उन्हें मुर्गियों की रहने की जगह में और उनका खाना देने में बहुत ही ज्यादा पैसे की किल्लत का सामना करना पड़ता है। साथ ही कई बार मुर्गी पालन में उन्हें बहुत ज्यादा खर्च की समस्या आती है। लेकिन मुर्गी पालन में सबसे जरुरी मुर्गियों के रहने की जगह होती है जिसके कारण मुर्गियां सुरक्षित रहती है और वह सुरक्षित जहां ज्यादा रहती है, वहीं अंडे भी बहुत ही ज्यादा देते हैं। डर के माहौल में मुर्गियां अंडे भी कम देती हैं जिसके कारण मुर्गियों की उत्पादन क्षमता भी बहुत ज्यादा कम होने लगती है।
आज हम यहां पर आपको एक ऐसा कमाल का जुगाड़ बताने जा रहे हैं, जिसमें मुर्गियों के रहने की जगह बनाने के लिए आपको किसी भी तरह का खर्चा नहीं आएगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर पूरी तरह वायरल हो चुका है। इसमें एक विदेशी बच्चा है जो की मुर्गियों के रहने की जगह से अंडे निकाल रहा है। आइये आपको बताते हैं कि आखिर इस बच्चे ने ऐसा कौन सा जुगाड़ लगाया है जिससे मुर्गियां भी दे रही हैं मशीनों से भी तेज अंडे।
इस जुगाड़ से मुर्गियां देती हैं धड़ल्ले से अंडे
वीडियो में दिखाया जा रहा है कि इस यह विदेशी बच्चा कबाड़ से जुगाड़ कर रहा है। साथ ही इस बच्चे ने कबाड़ से कुछ डब्बे तैयार किए हैं, जिसमें मुर्गियों के रहने के लिए शानदार व्यवस्था बनाई गई है, जिसमें मुर्गियां बहुत ही अच्छा महसूस कर रही है और उनके अंडे देने की क्षमता भी तेजी से बढ़ रही है। मुर्गीपालकों के लिए यह जुगाड़ बहुत ही ज्यादा तगड़ा साबित होने वाला है। इसके लिए पुराने प्लास्टिक के डब्बे जैसे कि तेल आदि के डब्बे काम में आ सकते हैं। उसमें किनारों में चौकोर आकार के छेद करके मुर्गियों के रहने की जगह बनाई जा सकती है। जिसके अंदर पुआल आदि भी रख सकते हैं जिससे कि मुर्गी काफी सुरक्षित महसूस करती है और आसानी से उन्हें रहने के लिए गर्म जगह भी मिल जाती है।
साथ ही ध्यान रखें कि यह हमेशा ही सामने से हल्का सा खुला रहे जिससे कि उनके आने-जाने की जगह बनी रहे और इस तरह के डिब्बे एक लाइन से लगाकर मुर्गियों के रहने की जगह आप बना सकते हैं। उसके बाद आप एक कमरे में इस तरह की कई सारे डब्बों को रखकर मुर्गियों के रहने का स्थान बना सकते हैं, जिसमें मुर्गियां काफी सुरक्षित महत्व महसूस करेंगी। साथ ही उनके अंडे देने की क्षमता भी काफी तेजी से बढ़ने लगेगी। पुराने डब्बों के अलावा आप पुराने टायरों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इनको काट कर आप मुर्गियों के रहने के लिए जगह बना सकते हैं आइये आपको दिखाते हैं वीडियो में लड़के ने कैसा जुगाड़ किया है जिसमें मुर्गियों के रहने की तगड़ी व्यवस्था की जा रही है और उसमें मुर्गियां ढेर सारे अंडे भी देती नजर आ रही है।
VIDEO में देखें कैसे होता है काम
लोगों को खूब भाया ये देसी जुगाड़
कई सारे मुर्गीपालकों को यह आइडिया बहुत ही ज्यादा कमाल का लग रहा है। साथ ही लोगों को भी यह जुगाड़ बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है। जिस कारण सोशल मीडिया की कई साइट पर इस जुगाड़ को तेजी से वायरल किया जा रहा है। मुर्गीपालकों को इस जुगाड़ को करने में बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं लगने वाली है। साथ ही उनकी समय की भी बचत होने वाली है जिससे कि उनकी मुर्गियां मशीनों से भी तेज गति से अंडे देने लगेंगी। इस जुगाड़ को करने में बिल्कुल भी बेफिजूल का खर्चा आपको नहीं करना पड़ेगा। साथ ही आप कबाड़ के डब्बे से ही यह जुगाड़ कर सकते हैं। इससे आपको बहुत ही ज्यादा आसानी होने वाली है।