Bada Mangal 2025

पांचवे बड़े मंगल पर करें ये चमत्कारी उपाय, खुल जायेंगे बंद किस्मत के ताले मिलेगी हनुमान जी की असीम कृपा, आइये आपको बताते हैं किस तरह ये उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत।

Bada Mangal 2025

इस साल 5 बड़े मंगल पड़े थे जिसमें से ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को सबसे बड़ा मंगल कहा जाता है यह दिन पूरी तरह हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन भक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं। मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। कहा जाता है कि इस दौरान हनुमान जी की मुलाकात प्रभु श्री राम से पहली बार हुई थी इसीलिए इस दिन हनुमान जी को कुछ विशेष भोग लगाने और कुछ चमत्कारिक उपाय करने के बारे में कहा जाता है।

मान्यता है कि इन उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि और धन का आगमन होता है साथ ही आपकी तरक्की के सारे रास्ते खुल जाते हैं और जातक की सभी परेशानियों का अंत हो जाता है आइये आपको बताते हैं कि पांचवें बड़े मंगल पर आप ऐसे कौन से चमत्कारिक उपाय कर सकते हैं जो आपका जीवन बदल देंगे।

यह भी पढ़ें आम के साथ इन चीजों का सेवन बन सकता है खतरे की घंटी, दूसरे नंबर की चीज से बिगड़ सकता है पूरा पाचन तंत्र

ये चमत्कारी उपाय बदलेंगे आपकी किस्मत

  • आज पांचवे बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को सवा मीटर लाल वस्त्र, पांच पान के बीड़े, जनेऊ और गुलाब की माला चढ़ाने से हनुमान जी की असीम कृपा प्राप्त होती है माना जाता है कि ऐसा करने से जातक के सभी कष्ट और दुख दूर होते हैं।
  • इस दिन हनुमान जी को गुड़ चने का भोग लगाना भी काफी अच्छा माना जाता है गुड़ चना हनुमान जी का प्रिय भोग माना जाता है जिसे मंदिर में दान करने से जातक के ऊपर हमेशा ही हनुमान जी की कृपा बनी रहती है साथ ही पैसों की तंगी दूर होती है।
  • यदि आप काफी समय से कर्ज में फंसे हुए हैं और पैसों की तंगी से परेशान है तो आप बड़े आज पांचवे बड़े मंगल के दिन सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें इससे आर्थिक संकट दूर होते हैं और मनचाहे फल की प्राप्ति होती है ऋण मोचक मंगल स्त्रोत का जाप करने से बड़े मंगल के दिन विशेष कृपा मिलती है साथ ही कर्ज की समस्या हमेशा के लिए ही समाप्त हो जाती है।
  • पांचवे बड़े मंगल के दिन यदि आप पीपल के पत्तों पर ‘राम’ नाम लाल चंदन से 21 बार लिखकर उन्हें हनुमान जी के मंदिर में अर्पण कर देते हैं तो इससे आपकी सारी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती है।
  • यदि किसी जातक के ऊपर मंगल दोष बना हुआ है तो इस दिन हनुमान जी को चमेली के तेल के साथ सिंदूर और चोला चढ़ाएं साथ ही घर में मंगल यंत्र की स्थापना करके उसके नियमित पूजन करें और लाल मूंगा धारण करें जिससे मंगल दोष के प्रभाव दूर होते हैं।

यह भी पढ़ें क्या आपके घर में भी लगे हैं मां लक्ष्मी के प्रिय ये 5 पौधे, कभी नहीं होगी धन-धान्य की कमी हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *