बारिश शुरू होने से पहले घर के आसपास लगा दें ये 4 प्लांट

बारिश शुरू होने से पहले घर के आसपास लगा दें ये 4 प्लांट, जिनसे आपके घर में नहीं होगा साँपों का खतरा और आप भी रह सकेंगे पूरी तरह सुरक्षित।

बारिश में घर नहीं बन पायेगा साँपों का अड्डा

बारिश के दिनों में अक्सर घर का गार्डन और आसपास की जगह सांपों का अड्डा बन जाती है। जिसके कारण लोग बहुत ही ज्यादा खौफ में रहने लगते हैं। सांप की कई प्रजाति ऐसी होती है जो की बहुत ही जहरीली होती है। जिसके कारण लोगों को हमेशा ही इस बात का डर बना रहता है कि सांप कहीं उन्हें डस ना ले। लेकिन बारिश के पहले यदि आप अपने घर के गार्डन को सिक्योर कर देते हैं तो इससे आपके घर में सांप आसपास भी नहीं आते। आज हम आपको कुछ ऐसे 4 प्लांट के बारे में बताएंगे जिसके जिसको घर में लगाने के बाद आपके घर के आसपास एक भी सांप नहीं भटकेगा और आपका घर सांपों से पूरी तरह प्रोटेक्ट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें गरीबों के ऐश कराएगी इस नस्ल की बकरी, पालन करके किसानों को मिलेगा धमाकेदार मुनाफा

ये 4 प्लांट घर को देंगे प्रोटेक्शन

  • नीम का पौधा अपने औषधीय गुणों के कारण काफी ज्यादा प्रसिद्ध है साथ ही यह एक ऐसा प्राकृतिक उपाय माना जाता है जो की सांपों को घर से दूर रखता है नीम के पौधे से निकलने वाली तेज गंध सांपों को घर से बहुत ही ज्यादा दूर रखती है जिसके कारण सांप आपके घर के आसपास भी नहीं दिखाई देते इसीलिए आप अपने घर के गार्डन में नीम का पौधा अवश्य लगायें जिससे आपके घर के आसपास भी एक भी सांप नहीं आएगा।
  • लेमनग्रास की तेज खुशबू भी सांपों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है जिस कारण सांप आपके घर के आसपास भी दस्तक नहीं देते यदि आप लेमनग्रास का पौधा अपने घर के किचन गार्डन में या फिर बाहर वाले गार्डन में लगा देते हैं तो आपके घर को सांपों से पूरी तरह सुरक्षा मिल जाती है।
  • तुलसी का पौधा भी औषधीय गुणों से भरपूर होता है साथ ही यह हर घर में लगा होता है यदि आपके घर में भी तुलसी का पौधा लगा हुआ है तो आपके घर में सांपों का आना-जाना बिल्कुल भी नहीं रहेगा सांप तुलसी की गंध से बहुत ही ज्यादा नफरत करते हैं जिसके कारण वह आपके घर में कभी भी प्रवेश नहीं करते।
  • आप अपने घर के गार्डन में गेंदे का पौधा भी लगा सकते हैं गेंदे की तेज खुशबू से सांप आपके घर में कभी प्रवेश नहीं करते हैं गेंदा आपके गार्डन को आकर्षित और सुंदर भी बनाता है जिसके कारण आपका गार्डन सुगंधित भी रहता है साथ ही आपके गार्डन में सांपों का खतरा बिल्कुल भी नहीं रहता।

यह भी पढ़ें Business idea 2025: मात्र 5 हजार में स्टार्ट कर सकेंगे घर बैठे ये काम, चंद दिनों में ही बरसाने लगेगा पैसा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *