Best Way To Store Onion: बारिश में प्याज स्टोर करने के ये टिप्स आसान करेंगे आपका काम, आइये आपको बताते हैं क्या है इसका शानदार तरीका।
अब बारिश में नहीं खराब होगा प्याज
बारिश के पहले गर्मी के मौसम में अक्सर लोग प्याज को स्टोर करके रखते हैं गर्मियों के मौसम में प्याज काफी सस्ती मिल जाती है जिसके कारण लोग इसका स्टोरेज करके रखना पसंद करते हैं। गर्मियों में मिलने वाली सस्ती प्याज को सालों तक स्टोर करने में लोगों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार बारिश के चलते प्याज गलने लगती है तो कई बार प्याज की जड़े निकलने लगती हैं जिससे कि प्याज बहुत ही जल्द खराब होने लगता है। आज हम आपको बारिश में प्याज स्टोर करने के कुछ ऐसे शानदार टिप्स बताएंगे जिससे आपका एक भी प्याज ना सड़ेगा ना गलेगा।

यह भी पढ़ें गरीबों के ऐश कराएगी इस नस्ल की बकरी, पालन करके किसानों को मिलेगा धमाकेदार मुनाफा
स्टोर करने ये टिप्स आयेंगे काम
- बारिश में प्याज को स्टोर करने के लिए आप सबसे पहले एक ऐसे कमरे का चुनाव करें जहां पर ज्यादा धूप ना आती हो ऐसी जगह प्याज स्टोर करने से प्याज कभी भी नहीं सड़ती है प्याज को स्टोर करने से पहले आप उसे कमरे में एग्जॉस्ट फैन जरूर लगायें इससे कमरे की सारी नमी बाहर चले जाएगी और आपका प्याज हमेशा ही सूखा और ताजा रहेगा।
- ध्यान रखें कि प्याज को कभी भी आलू के साथ स्टोर ना करें इससे प्याज बहुत ही जल्द खराब होता है यदि आप प्याज को अलग स्टोर करते हैं तो आपके प्याज की जड़ी नहीं निकलती साथ ही आपका प्याज भी सुरक्षित रहता है।
- यदि आप प्याज को टोकरी या जालीदार बैग में स्टोर करते हैं तो इससे भी प्याज खराब नहीं होता है और प्याज की जड़े नहीं निकलती है इससे आपका प्याज सूखा रहता है क्योंकि उसे हवा मिलती रहती है जिस कारण आपका प्याज कई दिनों तक सुरक्षित रहता है।
- अगर आप भी अपने प्याज को कई सालों तक स्टोर करना चाहते हैं तो आप नायलॉन स्टॉकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें प्याज 9 से 10 महीनों तक ताजा बना रहता है सबसे पहले प्याज को अच्छी तरह से सुखा ले उसके बाद इसे नायलॉन स्टॉकिंग के अंदर डाल दें प्याज को रखने के बाद इसमें गांठ लगा दे इसी तरह आप सारी प्याज नायलॉन स्टॉकिंग में बंद कर सकते हैं।