मध्यप्रदेश के किसानों के लिए आयी बड़ी खबरमध्यप्रदेश के किसानों के लिए आयी बड़ी खबर

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए आयी बड़ी खबर, MSP पर गेहूं की बिक्री की तारीख हुई जारी, अब किसान MSP पर गेहूं की बिक्री कर सकेंगे। आइये आपको देते हैं इस खबर की पूरी जानकारी।

MSP पर सरकार करेगी गेहूं की खरीदी

हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी खबर जारी की है जिसके अंतर्गत गेहूं की खरीदी अब न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है। इसके लिए किसानों को इंटरनेट के माध्यम से पंजीयन करना होगा। पंजीयन की तारीख भी सरकार ने घोषित कर दी है। गेहूं की खेती मध्य प्रदेश के ज्यादातर किसान करते हैं जिससे उनको बहुत ही ज्यादा फायदा मिलता है, लेकिन MSP पर गेहूं की बिक्री ना हो पाने के कारण उनकी आय प्रभावित होती है। गेहूं की खरीदी भी सरकार ज्यादातर MSP पर ही करती है ताकि किसानों को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे।

लेकिन गेहूं की अच्छी कीमतें किसानों को नहीं मिल पाती। जिस कारण अब MSP की खरीदी को लेकर कुछ नए नियम भी लायी हैं, जिसमें गेहूं की गुणवत्ता को परखने के लिए मशीन लगाई जाएगी। यदि आपका गेहूं बढ़िया क्वालिटी का नहीं होता है तो गेहूं की खरीदी पर अंकुश लगेगा। साथ ही समितियों को मिलने वाली कमीशन की राशि भी बढ़ाई जाएगी। उसके साथ गेहूं की खरीदी के लिए 4000 उपार्जन केंद्र केंद्र भी बनाए जा रहे हैं। आइये अब हम आपको बताते हैं कि गेहूं की बिक्री किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कैसे कर सकते हैं और इसके लिए वे कब पंजीयन कर सकते हैं और गेहूं की गुणवत्ता की चेकिंग किस तरह की जाएगी।

यह भी पढ़ें PM Krishi Sinchai Yojana: किसानों को अब 90% अनुदान पर मिलेंगे सिंचाई के लिए सोलर पंप, सरकार की इस योजना से महंगे ईंधन से मिलेगी मुक्ति

इस दिन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश के सभी किसान गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन की तारीख 20 जनवरी से शुरू हो जाएगी। सरकार गेहूं की खरीदी MSP पर करने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। साथ ही गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा बुधवार को दी गई थी। इस बैठक में केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी भी शामिल थे, जिसमें केंद्रीय मंत्री जोशी जी वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल हुए थे और उन्होंने किसानों को कई तरह की जानकारी भी दी जैसे कि गेहूं के गुणवत्ता को लेकर उन्होंने यह बताया कि गेहूं की गुणवत्ता किस तरह चेक की जाएगी और किस तरह के गेहूं की खरीदी पर अंकुश लगाया जाएगा। अब आइये आपको बताते हैं कि किस तरह के गेहूं की खरीदी MSP पर नहीं करेगी मध्य प्रदेश सरकार।

इस तरह के गेहूं की नहीं कर सकेंगे बिक्री

गेहूं की बिक्री करने वाले किसानों के लिए यह खबर बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है। इसमें सभी प्रकार के गेहूं की खरीदी नहीं होगी। वह गेहूं जो खराब होंगे उन पर पूरी तरह अंकुश लगा दिया जाएगा। उपार्जन केंद्रों में गेहूं की मैकेनाइज्ड क्लीनिंग के लिए मशीन लगाई जाएगी। जिसमें की खराब गेहूं तुरंत ही पकड़ लिया जाएगा और उसे पर अंकुश लगा दिया जाएगा। खराब तरह के गेहूं की बिक्री MSP पर नहीं की जाएगी। साथ ही उसकी खरीदी पर भी अंकुश लगाया जाएगा। इसके बाद वह किसान जिनके पास उच्च क्वालिटी का गेहूं उपलब्ध नहीं होगा, वह MSP पर अपने गेहूं की बिक्री नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें गेहूं के पीलेपन से बढ़ रही है किसान भाइयों की परेशानी, मानें विशेषज्ञों की ये सलाह, पीलेपन से छुटकारे के साथ तेजी से बढ़ेगी ग्रोथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *