1 एकड़ में 2.5 लाख का मुनाफा दिलायेगा कड़वा करेला, आइये आपको बताते हैं किस तरह आप भी बढ़ा सकते हैं अपना मुनाफा।
कड़वे करेले की खेती बनेगी वरदान
किसान भाई आजकल सब्जियों और फलों की खेती की और अपना काफी ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं जिस कारण उनका मुनाफा काफी तेजी से बढ़ता है। बेल वाली सब्जियों की खेती करने से किसानों को बहुत ही तेजी से मुनाफा होता है। आजकल करेले की खेती किसानों की पहली पसंद बनी हुई है। क्योंकि इससे बहुत ही अधिक मुनाफा होता है। करेले बाजार में काफी ऊंची कीमतों पर बेचे जाते हैं।

विटामिन और पोषक तत्वों की भरमार होने के कारण इनका सेवन करना लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। जिस कारण उनकी डिमांड बाजार में 12 महीने बनी रहती है। आज हम आपको करेले की खेती की एक ऐसी नई विधि के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे यदि आप खेती करते हैं तो इससे आपको एक एकड़ से ही 2.5 लाख का मुनाफा हो सकता है आइये आपको बताते हैं इस विधि की पूरी जानकारी।
इस विधि को अपनाकर होगा तगड़ा मुनाफा
- किसानों की आय बढ़ाने के लिए नई-नई तकनीक की काफी ज्यादा काम आ रही है पारंपरिक खेती की बजाय किसान अब लाभकारी फसलों की और अपना रुख कर रहे हैं ऐसे में आप भी करेले की सब्जी को उगाने के लिए इस नई विधि का उपयोग कर सकते हैं।
- मल्चिंग विधि से करेले की खेती करने से इसकी पैदावार काफी अच्छी निकलती है साथ ही इसमें रोग भी कम लगते हैं।
- इस तकनीक से खेत में अक्सर ही नमी बनी रहती है जिससे खरपतवार भी कम होते हैं और ज्यादा पानी देने की आवश्यकता भी नहीं होती और उच्च गुणवत्ता वाला करेला तैयार होता है।
- इसके लिए सबसे पहले खेतों की अच्छी तरह से जुताई करके बेड बना ले उसके बाद उस पर पन्नी बिछा दे।
- पन्नी में 1 से 1.5 फीट की दूरी पर छेद करें और उसमें करेले के बीच लगाये।
- जैसे ही पौधा थोड़ा बड़ा हो जाए तब उसकी आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें।
- इसके बाद खेत में बांस का ढांचा बनाएं उस पर करेले के पौधों की डोरी को बांध दें जिससे कि उनकी पौधों की ग्रोथ तेजी से होने लगेगी।
- 60 से 65 दिनों के अंदर इसकी फसल अच्छा उत्पादन देने लग जाती है यह विधि कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने में कारगर होती है।
इस तरह बढ़ेगा उत्पादन
करेले की खेती इस विधि से करने पर एक एकड़ से 2.5 लाख का मुनाफा आसानी से हो सकता है। सामान्य करेले की खेती में 1 एकड़ से 50 से 100 कुंतल तक की पैदावार निकलती है। लेकिन यदि आप मल्च विधि से खेती करते हैं तो इससे आपको एक एकड़ से 150 से 200 कुंतल तक पैदावार प्राप्त हो सकती है और इससे खरपतवार पर कीटनाशकों का खर्च भी ना के बराबर होता है जिससे की प्रति एकड़ की लागत करीबन 30 से 50,000 तक आती है और इससे मुनाफा 2.5 से 3 लाख रुपए तक होता है।