घर-आँगन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगायें ब्लीडिंग हार्ट का पौधा, आइये आपको बताते हैं की किस तरह लगा सकते हैं घर के गार्डन में।
घर-आँगन की खूबसूरती बढ़ाएगा ये पौधा
अपने घर आंगन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के पौधे अपने गार्डन में लगाते हैं। जिससे कि उनके घर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। आज भी हम आपको एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिल्कुल ही दिल की तरह शेप का नजर आता है। साथ ही यह पौधा इतना आकर्षण होता है कि यह आपकी गार्डन को बहुत ही शानदार लुक प्रदान कर सकता है।

हम बात कर रहे हैं ब्लीडिंग हार्ट पौधे के बारे में। यह पौधा आपके घर आंगन में गर्मियों के दिनों में बेहद ही खूबसूरती लगेगा इससे आपका घर का गार्डन बेहद ही आकर्षक लगेगा। आइये आपको बताते हैं इसे लगाने का एक खास तरीका।
यह भी पढ़ें गुड़हल के पौधे में मिलीबग का खात्मा करेगा 1 रुपए वाला Sunsilk का पाउच, जानिए कैसे होगा यह कमाल ?
इस तरीके से लगायें घर में
- ब्लीडिंग हार्ट के पौधे को लगाने के लिए ह्यूमस युक्त नमी और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है।
- इसके रोपण के पहले मिट्टी में कुछ इंच खाद डालने से इसकी पैदावार काफी अच्छी होती है।
- ब्लीडिंग हार्ट के पौधे को उचित देखभाल की आवश्यकता होती है जिसके बाद वह अच्छी तरह से ग्रोथ करके आपके गार्डन को बेहद ही सुंदरता प्रदान करता है।
- ब्लीडिंग हार्ट एक बेलदार पौधा होता है जिसे आप कटिंग के सहारे भी लगा सकते हैं इसके लिए आप ब्लीडिंग हार्ट के एक अच्छे स्वस्थ पौधे की 3 से 5 इंच की कटिंग को लेकर मिट्टी में 1 से 2 इंच की गहराई में लगा दे।
- उसके बाद आप इस पौधे को थोड़े से स्प्रे बॉटल पानी से छिड़काव करें।
- ध्यान रखें कि जब भी गर्मी के दोनों में इसकी मिट्टी सूख जाए वैसे ही आप इस पर स्प्रे बोतल से पानी का छिड़काव करें।
- इसकी कटिंग को आप चारों ओर से पारदर्शी प्लास्टिक बैग से ढक दें।
- जैसे ही आपका पौधा जड़ें जमाने लगे और इसमें वृद्धि होने लगे तो इसे एक स्थाई स्थान पर जाकर लगा दे।
- ध्यान रखें कि इस रिपोटिंग करने के लिए एक बड़े कंटेनर का चुनाव करें जो लगभग 12 से 15 इंच का हो जल निकासी के लिए इसमें नीचे से छेद करें और अच्छी गुणवत्ता वाली पॉटिंग मिक्स भरे।
- ब्लीडिंग हार्ट का पौधा बेल के सहारे आपके गार्डन को खूबसूरती प्रदान करता है इसके लिए आप बेलों को टांगने की भी उचित व्यवस्था करें।