Bounce Infinity E1+ ने लगाई एक्टिवा की वाट, 120 KM की रेंज और शानदार फीचर्स से कर रहा है ग्राहकों को दीवाना हाल ही में Bounce की कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लांच होने के बाद धीरे-धीरे एक्टिवा और यामाहा की डिमांड मार्केट में कम होती जा रही है इसकी जबरदस्त रेंज और किफायती बैटरी पैक लोगों को बहुत ही इंप्रेस कर रहा है इसके लुक और डिजाइन की भी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं उसकी कीमत के बारे में बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कंपनी ने 1 लाख रखी है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप डाउन पेमेंट के जरिए आसान किस्तों में भी खरीद सकते हैं।

Bounce Infinity E1+ का धांसू बैटरी पैक देखें
Bounce Infinity E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाले फीचर्स की चर्चा करें तो इसमें आपको 1.9 Kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने के लिए मिल जाती है। यह एक स्वैपेबल बैटरी है जिसको आप काफी आसानी से निकाल कर घर में भी चार्ज कर सकते हैं। इस बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटों का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद आपको 120 KM की क्लेम्ड रेंज मिल जाती है। इसमें आपको 1.5 kW की BLDC मोटर भी देखने को मिलती है। इस स्कूटर के फ्रंट तथा रीयर में डिस्क ब्रेक Combi Brake System के साथ आते हैं।
Bounce Infinity E1+ के आधुनिक फीचर्स देखें
Bounce Infinity E1+ स्कूटर में काफी बढ़िया मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं, सबसे पहले इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। इसके उपरांत ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Geo Fencing, एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर के साथ Power और Eco ड्राइविंग मोड्स मिल जाते हैं। इस स्कूटर की अंडरसीट स्टोरेज भी 12 L की है जिसमे आप अपनी जरूररत की वस्तुएं रख सकते हैं। साथ ही आप अपने फोन को भी इस स्कूटर से App की मदद से कनेक्ट कर पाएंगे।