इस रेल प्लेटफार्म में तो चीन को भी पीछे छोड़ दिया भाई! सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई सारे अतरंगी जुगाड़ वायरल होते हैं जिन्हें देखकर हमें काफी हैरानी होती है हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का रेलगाड़ी की व्यवस्था करने का जुगाड़ वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों ने इसके रेल प्लेटफार्म की खूब तारीफें करी, बच्चों का ये जुगाड़ बताता है कि सुविधा न होने पर भी खेलकूद और मनोरंजन नहीं रुकना चाहिए।
जुगाड़ देखकर आप भी रह जायेंगे दंग
वायरल हो रहे इस जुगाड़ में आप देख सकते हैं एक जगह पतली सी सड़क बनी हुई है और उसे सड़क के बगल में एक अनोखा ट्रैक बना हुआ है जो बस की लड़कियों से तैयार किया गया है जुगाड़ में नजर आ रहा है कि उस छोटे से ट्रैक पर एक बोर्ड रखा हुआ है जिसमें पहिए लगे हुए हैं।

उस पटरी पर उस बोर्ड को बहुत ही आराम से बच्चा चलता हुआ नजर आ रहा है उस पर कुछ और भी बच्चे बैठे हैं और इस अनोखी रेल सुविधा का आनंद ले रहे हैं एक बच्चा पैर से उस स्पीड देता है और फिर आराम से बैठ जाता है उसके बाद उनकी यह अनोखी रेल मजे से दौड़ती हुई नजर आती है और सभी को बहुत मजा आने लगता है।
यूजर्स हुए काफी इंप्रेस
सोशल मीडिया की कई साइट पर इस जुगाड़ को शेयर किया गया है यूजर्स ने इस पर काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी है और अच्छे अच्छे कमेंट्स भी किए हैं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ब्रेक कहां है, दूसरे यूजर ने लिखा- भाई एक राइड मुझे भी चाहिए, तीसरे यूजर ने लिखा- टेंपल रन,चौथे यूजर ने लिखा- ईको फ्रेंडली ट्रेन, पांचवें यूजर ने लिखा- क्रिएटिविटी अपने पीक पर है।