Buffalo Care Tips: भैंसों का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए नोट कर लें ये सुपरफास्ट सीक्रेट्स, जिसके माध्यम से आप भी अपने दुधारू पशुओं का दूध उत्पादन तेजी से बढ़ा पायेंगे।
क्या सर्दियों में आपको भी मिल रहा है कम दूध उत्पादन
अक्सर भैंसों के दूध देने की क्षमता सर्दियों में काफी कम हो जाती है जिसके कारण आपको कम दूध उत्पादन मिलने लगता है और किसानों की आय पर भी बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ता है जिससे कि किसानों की आय लगातार घटती जाती है। भैंसों की सही देखभाल न होने के कारण उनका स्वास्थ्य डगमगाने लगता है। जिसके कारण दूध उत्पादन में बहुत ही ज्यादा कमी होने लगती है। यदि आप भैंसों की सही तरीके से देखभाल करते हैं और उनको कई सारी स्वास्थ्यवर्धक चीजों को खिलाते हैं तो इससे उनको बहुत ही अच्छी ऊर्जा मिलती है जिससे कि उनका दूध उत्पादन भी तेजी से बढ़ता है।

भैंस पालन पशुपालक किसानों के लिए एक बेहतरीन उपाय माना जाता है जिससे कि वह अपना डेयरी बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और उसे बढ़ा सकते हैं। लेकिन कई बार सर्दियों में अक्सर भैंसों के दूध ना देने की समस्या उत्पन्न होने लगती है जिसके कारण किसान कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन फिर भी उनका दूध उत्पादन नहीं बढ़ता लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट्स बताने जा रहे हैं जिससे इनका दूध उत्पादन बहुत ही तेजी से बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें Jasmine Plant Growing: 10 रुपए का ये नेचुरल फर्टिलाइजर गार्डन में खिलखिला देगा सैकड़ो फूल, ऐसे करें इस्तेमाल तोड़ते-तोड़ते थक जायेंगे आप मोगरे के फूल…
ये सीक्रेट उपाय करेंगे आपका काम
- यदि भैंसों को स्वस्थ रखा जाए और उनके रहने की जगह का बहुत ही अच्छे से ध्यान रखा जाए तो भैंसें बहुत ही अच्छा दूध उत्पादन देती है। भैंसों के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना बेहद ही आवश्यक होता है। यदि उनकी जगह गंदी रहेगी तो बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ता चला जाएगा। इसलिए भैंस के बाड़े को नियमित रूप से साफ करना चाहिए। साथ ही उसमें कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव भी करना चाहिए। जिससे की भैंसों को किसी भी तरह की देख परेशानी ना हो और उन्हें किसी भी तरह की बीमारी का जोखिम न बने, जिससे वह अच्छा दूध उत्पादन देंगी।
- पौष्टिक आहार देने से भैंसों की सेहत में सकारात्मक सुधार देखे जाते हैं। यदि आप उनके आहार में हरा चारा, सूखा चारा और दाना सही मात्रा में मिला कर दें तो इससे भैंसों को समय-समय पर विटामिन और खनिजों की आपूर्ति होती है। जिसके साथ ही आप इनको समय-समय पर खनिज लवण भी दें जिससे कि उनकी दूध उत्पादन की क्षमता तेजी से बढ़ता है।
- भैंसों के स्वास्थ्य की जांच और उनका टीकाकरण करना बेहद ही आवश्यक होता है। यदि आप नियमित रूप से उनके टीकाकरण करवाते हैं तो इससे भैंसों में बीमारियों का खतरा काफी कम रहता है और यदि आपको किसी भी तरह के लक्षण भैंसे में बीमारियों के नजर आए तो आप इसके लिए पशु चिकित्सक से तुरंत संपर्क करके उनकी बीमारियों का निवारण कर सकते हैं जिससे कि आपको वह बेहतरीन दूध उत्पादन देंगी।
- साथ ही साफ पानी और आरामदायक जगह का प्रबंध करना बेहद ही आवश्यक होता है। भैंसों को हमेशा ही ताजा पानी, उपलब्ध कराना साथ ही उनके लिए मुलायम और सूखी जगह का इस्तेमाल करें। भैंस जितनी तनाव मुक्त रहेगी, उतना ही अधिक दूध उत्पादन देती है।
- सर्दी गर्मी से बचाव के लिए भैंसों का ध्यान रखना बेहद ही आवश्यक होता है। मौसम का प्रभाव भैंसों पर काफी ज्यादा देखा जाता है। उनके बाड़े को गर्म और ठंडे स्थान से बचाने के लिए आप गुनगुना पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मी में छांव और ठंडे पानी की व्यवस्था करके आप भैंसों को सुरक्षित रख सकते हैं जिससे कि उनकी सेहत बहुत ही अच्छी रहेगी और उनका दूध उत्पादन भी बेहतरीन होगा जैसे कि आपका आर्थिक लाभ तेजी से बढ़ता जाएगा।
इस ट्रिक से भी देंगी लबालब दूध
यदि इन सब के बाद भी आपके भैंसों का दूध उत्पादन कम बना हुआ है तो आप इसके लिए भैंसों को सरसों की खली खिला सकते हैं। सरसों के खली का इस्तेमाल करने से आपकी भैंस बहुत ही तेजी से दूध देने लगेंगी। साथ ही इससे आपकी भैंसों को बहुत ही अच्छे पोषक तत्व मिलेंगे। सरसों की खली पोषक तत्व और विटामिन से भरपूर होती है जिसका इस्तेमाल करने से आपकी भैंसें तेजी से दूध उत्पादन करने लगती है। साथ ही आप चाहे तो अपने भैंसों के स्वास्थ्य को अच्छा बनाने के लिए उन्हें सरसों का तेल भी पिला सकते हैं जिससे कि उनके स्वास्थ्य में बेहद ही सुधार आएंगे।