Buffalo Farming

Buffalo Farming: दूध के घड़े को लबालब भर देगी इस नस्ल की भैंस, रोजाना 20-25 लीटर दूध देकर पैसों से भर देती है किसानों की झोली, किसानों के लिए खेती-बाड़ी के साथ-साथ अब पशुपालन भी एक मुख्य स्रोत बन चुका है जिससे वह अपनी आमदनी में बढ़ोत्तरी कर सके ऐसे में वह बकरी पालन और गाय पालन करने की और आकर्षित होते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भैंस की नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको डबल प्रॉफिट होने वाला है आईए जानते हैं कौन सी है इस भैंस की नस्ल और आपको कैसे करना है इसका पालन।

यह भी पढ़ें Goat Farming: दूध की फैक्ट्री खुलवा देगी ये बकरी, एक बार कर लिया पालन तो मात्र 1-2 महीने में हो जायेंगे मालामाल, जानिये कौन-सी है नस्ल ?

जानिये कैसे करें पालन ?

पशुपालकों के लिए यह भैंस वरदान मानी गई है हम बात कर रहे हैं मुर्रा भैंस के पालन के बारे में सकते हैं, इस भैंस की डिमांड बाजार में भी बनी रहती है और इसकी दूध में प्रोटीन कैल्शियम और कई सारे गुण पाए जाते हैं जिससे लोग इसके दूध के काफी डिमांड करते हैं इसके बदले पशुपालकों को काफी अच्छी कीमत मिलती है इसका पालन करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है।

मुर्रा भैंस को शेड में रखा जाता है शेड की अच्छी तरह से सफाई करें और हवा और पानी की भी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए इस भैंस का पालन करने के लिए आपको भोजन की भी अच्छी व्यवस्था करनी होगी यह प्रतिदिन 10 किलो खली, 1 से 2 किलो गेहूं चारा और एक किलो गुड़, 200 ग्राम मीठा तेल का सेवन करती है इससे उनके दूध देने की क्षमता और भी ज्यादा बढ़ जाती है मुर्रा की उम्र 15 से 20 साल तक की होती है।

कैसे करें पहचान ?

आप मुर्रा नस्ल की भैंस की पहचान इन खास बातों से कर सकते हैं इनके सींग जलेबी के आकार के होते हैं साथ ही इनका रंग काला होता है इन्हें काला सोना ही कहा जाता है क्योंकि यह मुनाफा कमाने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प मानी जाती है यह भैंस हरियाणा के हिसार, रोहतक, जींद और पंजाब के पटियाला जिलों में पाई जाती है। इसकी खुराक को बढ़िया बनाने के लिए आप इन्हें मक्का, गेहूं या बाजरा के दाने भी दे सकते हैं और इन्हें पानी की भी काफी आवश्यकता होती है इसलिए आप उनकी खुराक के साथ-साथ इन्हें पानी देने का भी ध्यान रखें।

कितना होगा पशुपालकों को प्रॉफिट ?

मुर्रा नस्ल की भैंस रोजाना 20 से 25 लीटर दूध देने में सक्षम होती है आप उनके दूध देने की क्षमता को भी बढ़ा सकते हैं यदि इनके खुराक अच्छी हो तो यह 30 से 35 लीटर दूध दे सकती हैं दोस्तों आप इनका पालन आसानी से कर सकते हैं और बाजार में इस भैंस की कीमत 80,000 रुपए है लेकिन यह आपको लाखों का मुनाफा कराती है इसकी दूध की कीमत ₹80 प्रति लीटर है यह भैंस एकमात्र आमदनी को बढ़ाने का स्रोत मानी जाती है। इससे आप काफी बंपर कमाई कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति में अच्छे सुधार ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें Goat Farming: दूध की फैक्ट्री खुलवा देगी ये बकरी, एक बार कर लिया पालन तो मात्र 1-2 महीने में हो जायेंगे मालामाल, जानिये कौन-सी है नस्ल ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *