पानी की टंकी से आ रहा है अंगारों जैसा पानी, तो इन 3 हैक्स को अपनाकर रख सकते है पानी को ठंडा-ठंडा कूल-कूल, आइये आपको बताते हैं क्या है इसका तरीका।
गर्मियों के दिनों में छत पर रखी पानी की टंकी का पानी अक्सर आग जैसा खौलता हुआ गर्म हो जाता है गर्मियों के दिनों में हमें इस मुसीबत का काफी ज्यादा सामना करना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसी आसान ट्रिक के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने पानी की टंकी के पानी को 24 घंटे तक शुद्ध और ठंडा-ठंडा रख सकेंगे। यह घरेलू नुस्खा बड़े ही आसानी से अपनाया जा सकता है इसके लिए आपको सिर्फ कुछ चीजों की जरूरत होगी थर्मोकोल, मोटा धागा, सूती के बोरे और टेप इन सभी चीजों को आपको इकट्ठा कर लेना है। आइये अब आगे जानते हैं आपको पानी को ठंडा करने की ट्रिक कैसे अपनानी है।
यह भी पढ़ें दाल-चावल में लग रहे है कीड़े तो इन 4 उपायों से 10 मिनट में साफ, भूल जाएंगे अनाज फेंकना
टंकी के पानी को ठंडा-ठंडा रखने के लिए अपनाएं ये तरीके
- सबसे पहले आपको टंकी के साइज का थर्माकोल ले लेना है, इसके टुकड़े को लेकर पानी की टंकी पर अच्छे से टेप की सहायता से चिपका ले, उसके बाद इसी तरह से सारे थर्माकोलों को काटकर पूरी टंकी पर चिपका ले लास्ट में इसे टिकाय रखने के लिए आप लेयर में टेप लगा ले पानी की टंकी के ढक्कन को भी टेप की मदद से थर्माकोल लगा ले थर्माकोल तापमान को अंदर नहीं जाने देता जिससे आपका पानी 24 घंटे ठंडा रहता है।
- आप जुट या फिर सूती के बोरे की मदद भी ले सकते हैं इसके लिए आपको टंकी के चारों तरफ सूती के बोरे या जुट को एक मोटे धागे की मदद से बांध लेना है अंत में टंकी के ढक्कन को भी सूती के बोरे के टुकड़े को ढक्कन पर बांध दें जुट और सूती का बोरा पानी के टेंपरेचर को ठंडा रखता है और इससे आपका पानी शुद्ध भी रहता है।
- पानी की टंकी में आपको गर्मी का तापमान कम करने के लिए फिटकरी और जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल करना चाहिए आप चार से पांच जामुन की लकड़ी को पानी की टंकी में डालेंगे तो इससे आपका पानी ठंडा भी रहेगा और पानी के गंदे बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे जामुन की लकड़ी की जगह आप फिटकरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी पानी को लंबे समय तक ठंडा और शुद्ध रखने में मददगार होती है।