Business idea 2025: मात्र 5 हजार में स्टार्ट कर सकेंगे घर बैठे ये काम, आज के समय ज्यादा पैसा कमाने के लिए लोग नौकरी के साथ-साथ अपना कोई छोटा साइड बिजनेस भी करना पसंद करते हैं जिससे उन्हें काफी तगड़े कमाई होती है आज हम भी आपको बहुत ही कम निवेश में एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप स्टार्ट करके कुछ ही दिनों में मालामाल हो जाएंगे।
हम बात कर रहे हैं मशरूम बैग तैयार करने के बारे में मशरूम बैग के डिमांड बहुत ही ज्यादा है और इसे तैयार होने में 15 दिन का समय लगता है 15 दिन के बाद फ्रूटिंग शुरू हो जाती है जो कि अगले 3 महीने तक चलती है यानी आपका इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगने वाला, ये बिजनेस आइडिया आपके लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा विकल्प होगा और आपको बंपर मुनाफा कराएगा।
जानिए कैसे तैयार मशरूम बैग
सबसे पहले मशरूम बैग तैयार करने के लिए आपको साफ-सुथरा भूसा लेना है उसमें कम से कम 100 लीटर पानी में 125 मिली का फार्मिल, 10 ग्राम कार्बेन्डाजिम मिलाकर 10 से 15 किलो भूसा मिलाकर किसी ड्रम में डालकर ज़मीन में खोदे गड्ढे में दबा देना होता है शाम को दबाने के बाद सुबह बैग निकाल लिए जाते हैं, पानी निकालने के बाद भूसे को साफ जगह पर रखकर उसमें मशरूम का स्पॉन मिलाकर छोटे-छोटे बैगों में भर दिया जाता है 10 किलोग्राम भूसे में कम से कम आपको ओएस्टर मशरूम का स्पॉन और 10 किलो भूसे में डेढ़ किलो मिल्की मशरूम का स्पॉन मिलाना होगा।

मशरूम बैग को तैयार करने के बाद आपको उसका मुंह बंद कर देना है उसमें चारों तरफ 10 से 20 छेद कर दीजिए 15 दिन के बाद ओएस्टर मशरूम में स्पॉन रन होने लगते हैं मशरूम निकलना शुरू हो जाते हैं वही मिल्की मशरूम की बैग को ऊपर से खोलकर उस पर नॉर्मल मिट्टी वर्मी कंपोस्ट से बनी केसर मिट्टी की 1 से 2 इंच की लेयर चढ़ा दे और हल्का छिड़काव करें मात्र 30 दिनों के बाद उसमें मशरूम निकलना शुरू हो जाएगा ध्यान रहे मशरूम की खेती करने में आपको सही स्थान का चयन भी करना पड़ता है पोस्ट मशरूम के लिए तापमान लगभग 25 डिग्री और मिल्की मशरूम के लिए तापमान लगभग 35 डिग्री ही उपयुक्त माना जाता है इस तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में घर बैठे लोग ओएस्टर और मिल्की मशरूम का बैग तैयार करके काफी अच्छी आमदनी कमा सकते हैं।
जानिए कितना होगा मुनाफा
अगर आप 100 बैग तैयार करते हैं तो इससे आपको लगभग 20 से 25 हजार का मुनाफा होता है एक ग्रो बैग से 1 किलो मशरूम निकलता है और बाजार में इसकी कीमत 150 से 250 रुपए प्रति किलो होती है, और यदि आपका उत्पादन अच्छा हो रहा है और आप 1000 मशरूम बैग तैयार कर रहे हैं तो इससे आपको लाखों का मुनाफा चंद दिनों में हो सकता है।