बिना पंप के मात्र 10 सेकंड में इस तगड़े जुगाड़ को अपनाकर

बिना पंप के मात्र 10 सेकंड में इस तगड़े जुगाड़ को अपनाकर, फ्री में होगी पंचर टायर की हवा फूल, हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शख्स बिना पंप के टायर में हवा भरता हुआ नजर आ रहा है और उसके इस जुगाड़ से बहुत लोगों की मदद हो सकती है।

शख्स के इस जुगाड़ ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है हर एक व्यक्ति इसके बारे में चर्चा कर रहा है, आईये देखते है शख्स ने ये जुगाड़ कैसे अपनाया।

वायरल वीडियो में देखें शख्स का सुपरहिट आईडिया

इस वायरल हो रहे वीडियो मीन आप देख सकते है कैसे शख्स की बाइक के टायर से हवा निकल जाती है, जिसके बाद वो एक ट्यूब की सहायता से बाइक के साइलेंसर से ही टायर में हवा भरने लगता है। शख्स पाइप को एक तरफ से टायर में लगाता है और दूसरा तरफ बाइक के साइलेंसर में जोड़ देता है, जिससे उसका आधा आईडिया काम कर जाता है। आगे की वीडियो में दिखाया गया है शख्स बाइक चालू करके रेस देता है और साइलेंसर से निकली धुएं वाली हवा बाइक के टायर में भरती जाती है, इस तरह वो अपनी पंचर वाली टायर में वापस हवा भरकर उसे चलाने योग्य बना देता है जिसे देखकर यूजर्स काफी चौक गए है।

देखें Video

शख्स के इस जुगाड़ ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

इस वीडियो को सोशल मीडिया की कई साइट्स पर शेयर किया गया है जिसकी बाद इस जुगाड़ ने सभी यूजर्स का दिल जीत लिया है, और यूजर्स ने इसपर काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं दी है, एक यूजर ने कहा, ‘ये तो गजब टैलंट है।’ दूसरे ने कहा, ‘ये जुगाड़ भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए।’ किसी ने कहा, ‘ये सेफ नहीं, टायर में हवा नहीं धुआं भरेगा।’ एक और यूजर ने कहा, ‘मुश्किल टाइम में काम आएगा।’

यहाँ पढ़िए लेटेस्ट खबरें👇

स्कूल वालों ने बच्चों को बारिश से बचाने के लिए अपनाया ऐसा जुगाड़, Video देखकर यूजर्स बोले! क्या तेजस्वी लोग है भाई…

Vivo S19 Pro ने बढ़ाई अपनी शान, 5,500mAh का पावरफुल बैटरी पैक और 50MP के मस्त कैमरे के साथ मिलेंगे कई टॉप क्लास फीचर्स

Elaichi Plant Growing: अब मार्केट से नहीं खरीदनी पड़ेगी 3,000 प्रति किलो बिकने वाली महंगी इलायची, इन 4 टिप्स से घर के गमले में लगाएं पौधा

नहीं हो रहे है कर्जे खत्म? तो मात्र 20 हजार का निवेश करके शुरू करें लाखों की दोगुनी कमाई कराने वाला ये बिजनेस




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *