किचन और बाथरूम के पीले और गंदे टाइल्स को चुटकियों में साफ करेंगी ये कमाल की ट्रिक्स, आइये आपको बताते हैं की आप घर पर ही कैसे कर सकते हैं ये काम।
पीले और गंदे टाइल्स होंगे साफ
अक्सर लोग अपने घरों में साफ सफाई का काफी ज्यादा ध्यान रखते हैं। घर की सफाई रखने से बीमारियां भी बहुत ही कम होने लगती है जिसके कारण लोगों घर की सफाई रखना बेहद ही पसंद होता है। लेकिन कई बार घर की टाइल्स को साफ करने में उनकी हालत टाइट हो जाती है। घर की टाइल्स किचन और बाथरूम की टाइल्स में लगा पीलापन लोगों को बहुत ही ज्यादा सताने लगता है जिसके कारण पर तरह-तरह के उपाय आजमाने में अपने बहुत सारे पैसे बर्बाद कर देते हैं और उनके फिर भी उनके टाइल्स पर जमा पीलापन गायब नहीं हो पाता।

लेकिन आज हम आपको आपके घर में ही मौजूद कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपकी टाइल्स को नया जैसा चमकाने में बेहद ही कारगर साबित होगी। इसके लिए आपको बाजार से महंगे क्लीनर भी नहीं लाने पड़ेंगे। कुछ घरेलू उपाय के माध्यम से ही आप अपने घर की टाइल्स पर जमी गंदगी और पीलेपन को तुरंत ही हटा सकेंगे। आइये आपको बताते हैं कुछ ऐसे तरीके जो आएंगे आपके बेहद काम।
इन कमाल की ट्रिक्स को करें फॉलो
- घर में मौजूद बेकिंग सोडा को एक प्राकृतिक स्क्रब के रूप में इस्तेमाल किया जाता है जो की दागों को हटाने में काफी ज्यादा मदद करता है। इसे पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाकर टाइल्स पर लगाने से टाइल्स का पीलापन बहुत ही जल्द गायब हो जाता है। साथ ही इसका स्क्रब करने से टाइल्स भी पूरी तरह साफ हो जाते हैं।
- सिरके में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो की गंदगी को दूर करते हैं। आप इसका इस्तेमाल भी अपनी पीले और गंदे टाइल्स को साफ करने में कर सकते हैं। इससे आपकी टाइल्स बेहद ही जल्द चमकने लगेगी। इसको पानी के साथ मिलकर आप स्प्रे बोतल में भर ले और उसके बाद टाइल्स पर इसका स्प्रे करें। इसको 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दे। उसके बाद साफ पानी से से धो ले। इसके बाद आपकी टीले पर जमा पीलापन पूरी तरह गायब हो जाएगा।
- हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक अच्छा ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है, जिसका इस्तेमाल टाइल्स के पीलेपन को दूर करने में किया जाता है। यदि आपकी टाइल्स में बहुत ज्यादा गंदगी जम गई है तो आप इसे सावधानीपूर्वक टाइल्स पर लगा दें उसके कुछ देर बाद आप इसे साफ पानी से धो लें। इसके बाद आपकी टाइल्स बहुत ही तेजी से चमकने लगेंगे।
- नींबू का रस भी एक प्राकृतिक एसिड का काम करता है जो कि जिसको आप टाइल्स पर जमी गंदगी को हटाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। दागों को हटाने के लिए नींबू का रस भी अधिक कारगर होता है। इसके लिए आप नींबू के रस को टाइल्स पर लगाकर कुछ देर बाद इसे धोएंगे तो इससे आपके टाइल्स का रंग एकदम ही सफेद हो जाएगा और इससे आपकी टाइल्स चमचमाने लगेंगी।
- ब्लीच या अमोनिया एसिड का घोल बनाकर भी टाइल्स को साफ किया जा सकता है। इसके लिए आप ब्लीच या अमोनिया एसिड का घोल पानी के साथ बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक स्प्रे बोतल में ब्लीच या अमोनिया एसिड को थोड़े से पानी के साथ मिलाकर स्प्रे बोतल से टाइल्स पर इसका छिड़काव करें। उसके बाद आप 10 से 15 मिनट के बाद इसे साफ पानी से धो ले। इससे भी आपकी टाइल्स बहुत ही अच्छे से चमकने लगेंगी।