Comedy Jokes: गप्पू- यार तुझे पता है, बीवी एक घंटे तक लेक्चर देने के बाद क्या बोलती है? पप्पू- क्या? चटपटे चुटकुले और मजेदार जोक्स हमारा मनोरंजन करने के साथ-साथ हमारे दिमाग की शक्ति को भी मजबूत बनाते हैं इसे हम अपना मूड फ्रेश कर पाते हैं और हमारी दिनचर्या को आनंदित रख पाते हैं कई लोगों को दिनभर का काफी तनाव सहना पड़ता है।
जिससे वह अपने मानसिक तौर पर विकसित नहीं हो पाए लेकिन वह जोक्स और चुटकुले पढ़कर दिनभर में एक बार हंसी के जोरदार ठहाके लगा सकते हैं और अपने तनाव से मुक्त हो सकते हैं आज हम भी आपके लिए मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुलों का पिटारा लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको बहुत आनंद आने वाला है।
गप्पू- यार तुझे पता है, बीवी एक घंटे तक लेक्चर देने के बाद क्या बोलती है?
पप्पू- क्या?
गप्पू- मैंने तो इनको अब बोलना ही छोड़ दिया है……
मुकेश- डॉक्टर साहब, मुझे एक समस्या है
डॉक्टर- क्या?
मुकेश- बात करते वक्त मुझे आदमी दिखाई नहीं देता
डॉक्टर- और ऐसा कब होता है?
मुकेश- फोन पर बात करते वक्त
डॉक्टर ने अपना सिर पकड़ लिया……

टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से सिक्का निकाला और एसिड में डाला,
फिर बच्चों से पूछा कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं
बच्चा- सर, नहीं घुलेगा
टीचर- शाबाश, लेकिन तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- सर अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलता,
तो आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते……
पप्पू होटल में चेक इन करता है और बोलता है कि डबल रूम चाहिए
होटल मैनेजर- लेकिन सर आप तो अकेले हैं
पप्पू – हां, लेकिन मैं एक शादीशुदा इंसान हूं
तो मेरी इच्छा है कि बेड की दूसरी साइड खामोशी को एंजॉय करूं……
नई-नई शादी हुई
पति सुबह अपनी पत्नी पे पानी डाल देता है
पत्नी (नींद में से उठती हुई गुस्से में)- पानी क्यों डाला?
पति- तेरे पिता ने बोला था,
दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है, उसे मुरझाने मत देना इसलिए…..
गर्लफ्रेंड (ब्वॉयफ्रेंड से)- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए
ब्वॉयफ्रेंड- चल पगली, कुछ भी हो
मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं……
बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ
बाप- थैंक गॉड, मेरे पैसे और समय दोनों बच गए
बेटी- पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई है
बाप बेहोश…