Cow farming

Cow farming: गौपालकों की होगी मौज, 25-30 लीटर दूध देने वाली इस गाय का पालन करके पैसों से भर जाएगा आपका ATM, आज हम आपको एक ऐसी गाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी दूध देने की क्षमता काफी ज्यादा है और यदि आपने इसका पालन कर लिया तो आपको भी धनवान होने से कोई नहीं रोक सकता किसानों का खेती-बाड़ी मुख्य स्रोत तो है लेकिन आमदनी में बढ़ोत्तरी करने के लिए वह पशुपालन की और आकर्षित होते हैं ऐसे में इस गाय का पालन करना आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प होगा।

जानिए कौन सी है ये नस्ल ?

हम जिस गाय के पालन करने के बारे में बात कर रहे हैं वह लाल सिंधी गाय है लाल सिंधी गाय का पालन करना बेहद आसान होता है इस गाय का पालन हरियाणा, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और पंजाब में अधिक किया जाता है यूपी और बिहार में भी कुछ किसान इस गाय का पालन करके रोजाना बहुत अच्छा प्रॉफिट कमाते हैं इसके दूध की कीमत भी काफी सहायता है और इस गाय का पालन आपके लिए डबल प्रॉफिट कमाने का मौका है आईये अब इसका पालन कैसे करना है और इसकी पहचान कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जाने।

कैसे करें पहचान ?

लाल सिंधी गाय के शरीर का रंग गहरा और हल्का लाल रंग का होता है, शरीर पर कोई सफेद धब्बे नहीं होते साथ ही बालों के कंधों और जांघों पर रंग गहरा होता है लाल सिंधी गाय का पालन दूध के लिए किया जाता है इसकी ऑस्टिन दूध देने वाली क्षमता प्रबंध 1840 लीटर होती है इन नस्लों की बेल का वजन 420 KG होता है और गायों का वजन 220 KG होता है।

यह भी पढ़ें Business idea: होली से पहले शुरू कर लें ये बिजनेस, मात्र 10 हजार के निवेश में सालभर गिनेंगे नोटों की गड्डियां, जानिए कैसे करें शुरू ?

ऐसे करें इनकी खुराक की व्यवस्था

इनका पालन आप आसानी से कर सकते हैं बस आपको इसके खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा इन्हें अच्छी चराई और खुराक देना बहुत जरूरी है साथ ही इनके रहने की व्यवस्था भी ठीक होनी चाहिए आप इन्हें फलीदार चारा खीला सकते हैं, इन गायों को ऊर्जा, प्रोटीन, खनिज पदार्थ और विटामिन से भरपूर खुराक देनी चाहिए साथ ही आप कुछ मिनरल्स की मात्रा थी इन्हें दे सकते हैं यहां हरी वनस्पतियां और हरा चारा भी खाती है साथ ही लोबिया, ज्वार, मक्का, बाजार घास भी आप इन्हें खीला सकते हैं सूखा चारा, बरसीम की सूखी घास भी खिलाने से इनके दूध देने की क्षमता बढ़ती है। यह रोजाना 15 से 20 लीटर दूध देने में सक्षम होती है।

पालन करने से होगा डबल प्रॉफिट

लाल सिंधी गाय का पालन करना किसानों के लिए डबल प्रॉफिट कमाना होता है इसके दूध की कीमत 20 हजार रुपए प्रति लीटर होती है क्योंकि इसके दूध में कई प्रोटीन और कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है और कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जिस वजह से लोग इसके दूध की डिमांड करते हैं इस गए की कीमत कम से कम 20 से 80 हजार रुपए तक होती है इसका पालन करके आप बहुत ही कम समय में अच्छा खासा मुनाफा कमा लेंगे।

यह भी पढ़ें Buffalo Farming: दूध के घड़े को लबालब भर देगी इस नस्ल की भैंस, रोजाना 20-25 लीटर दूध देकर पैसों से भर देती है किसानों की झोली, जानिये कैसे करें पालन ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *