गाय की पूंछ के बाल से बदलेगा आपका भाग्य, कालसर्प और पितृ जैसे दोषों से मिलेगी मुक्ति, यदि आप भी कालसर्प जैसे दोहों से परेशान आ चुके हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपको तुरंत ही इनसे मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी, आइये जानते हैं कैसे।
गौ माता के रूप में पूजी जाती है गाय
भारत देश में गाय को गौ माता कहा जाता है। हिंदुओं में इन्हे माता के रूप में पूजा जाता है। मान्यता है कि गाय की पूंछ को छूने मात्र से ही व्यक्ति की सभी पापों का नाश हो जाता है। समुद्र मंथन से उत्पन्न हुई गौ माता ने जगत कल्याण के लिए देवी देवताओं को अपने शरीर में स्थान दिया था। साथ ही उनके दूध को भी अमृत के समान माना जाता है। गाय हमारे लिए बेहद ही पूजनीय होती है। साथ ही इनका दूध पीने से अनेक तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है। माना जाता है कि गौ माता की पूंछ में हनुमान जी का वास होता है।

ऐसे में वेद और ज्योतिष शास्त्रों में कई सारी बातें प्रचलित है। गाय की पूंछ से कई बार झाड़ा लगाया जाता है जब भी किसी को नजर या दोष उतारने होते हैं तो गाय के बाल से झाड़ा लगाने मात्र से ही बुरी नजर तुरंत ही उतर जाती है। साथ ही गाय की पूंछ के बालों के अन्य कई सारे लाभ हैं जिनका ज्योतिष शास्त्र में बेहद ही महत्व होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गाय की पूंछ के बहुत ज्यादा लाभ होते हैं आइये आपको बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार क्यों है गाय की पूंछ के बालों का इतना ज्यादा महत्व।
पूंछ के बालों से दूर होती है दुख और दरिद्रता
कई सारे लोगों के जीवन में दुख और दरिद्रता निरंतर ही बने रहते हैं। जिस कारण पर हमेशा ही आर्थिक समस्याओं का सामना करते हैं और हमेशा ही दुखी बने रहते हैं। दुर्भाग्य उनका साथ बिल्कुल भी नहीं छोड़ता है और भाग्य उनके द्वारा पर कभी भी दस्तक नहीं देता है। ऐसे में आप गौ माता की पूंछ के बाल धारण कर सकते हैं। गाय की पूंछ के बाल धारण करने से दुर्भाग्य दूर-दूर तक आपको नजर नहीं लगा पाता साथ ही आपके भाग्य के द्वार खुलने लगते हैं और आपके जीवन से दुख और दरिद्रता का नाश होने लगता है। गाय की पूंछ के बालों को धारण करने से बहुत ही जल्द आपकी सारी आर्थिक समस्याएं समाप्त होने लगती है और बड़े से बड़ा दोष भी आपके ऊपर कोई असर नहीं दिखा पाता।
कालसर्प, पितृ दोष और मृत्यु योग से मिलती है मुक्ति
कई लोगों के जीवन में कालसर्प दोष, पितृ दोष और मृत्यु योग बने होते हैं जिसके कारण उनकी कुंडली से यह पीछा नहीं छोड़ते और उन्हें बहुत सारे कष्टोंऔर आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार लोगों को अकाल मृत्यु का भी खतरा बना रहता है। जिन लोगों की कुंडली में मृत्यु योग या अकाल मृत्यु का खतरा मंडरा रहा हो, उन लोगों के लिए गाय की पूंछ के बाल धारण करना बेहद ही शुभ माना जाता है। जिन लोगों को कालसर्प दोष और पितृ दोष लगा हो उन दोषों में भी अकाल मृत्यु के योग बनते हैं। इन दोषों को दूर करने के लिए आप गौ माता की पूंछ के बाल को धारण कर सकते हैं। हिंदू शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि गौ माता को यदि आप घास खिलाते हैं तो धन की कमी आपको कभी भी नहीं सताती। हमेशा ही आपके पास धन के स्रोत बने रहते हैं और आपकी आय के साधन कभी भी कम नहीं होते।
जानिए कैसे कर सकते हैं धारण
गौ माता के पूंछ के बाल धारण करने के लिए आपको सबसे पहले गौ माता की पूंछ के थोड़े से बालों के टुकड़े लेना होगा और उसे ताबीज बनाकर आप धारण कर सकते हैं। पहनने से पहले आप ताबीज को गंगाजल से धोकर शुद्ध कर ले और इस धूप दीप दिखाकर शुभ समय में धारण करें। इससे आपको तुरंत ही कालसर्प, पितृ दोष और मृत्यु योग जैसे दोषों से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही दरिद्रता और दुख आपके घर में कभी भी प्रवेश नहीं करेंगे और आपका जीवन हमेशा ही सकारात्मकता से भरा रहेगा।