अप्रैल के महीने में इन सब्जियों की खेती देगी 40 दिनों में बंपर मुनाफा, आइये आपको बताते हैं इस सीजन में आपको कितना मिलेगा मुनाफा।
अप्रैल के महीने में इन सब्जियों से बनेंगे मालामाल
आजकल किसान नकदी फसलों की खेती करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। नगदी फसलें किसानों के लिए बेहद ही फायदेमंद मानी जाती है। यह बहुत ही जल्द पैदावार देती है साथ ही कम समय में तैयार हो जाती है। अप्रैल के महीने में भी आप कुछ ऐसी सब्जियों की खेती कर सकते हैं जो कि आपको बहुत जल्द मुनाफा दिलाने में कारगर होती है। अप्रैल के महीने में आप करेले, भिंडी, गिलकी और बैंगन की खेती कर सकते हैं।

मुनाफा कमाने में यह बहुत ही जल्द सहायक होती है । इन सब्जियों के डिमांड 12 महीने में बाजार में बनी रहती है। इसके स्वाद और पोषक तत्वों के कारण लोग इसे खाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं यदि आप अप्रैल में इनकी बुवाई करते हैं तो यह 40 दिनों में ही आपको लाखों का मालिक बन सकती है। आइये आपको बताते हैं इस खेती से आपको कितने उत्पादन से मिलेगा कितना फायदा।
यह भी पढ़ें 1 एकड़ में 2.5 लाख का मुनाफा दिलायेगा कड़वा करेला, इस विधि को अपनाकर आप कर सकेंगे धड़ाधड़ कमाई
एक एकड़ से ही मिलता है लाखों का फायदा
- अप्रैल के महीने में भिंडी की फसल किसानों को बहुत ही ज्यादा मुनाफा दिलाती है। इसके उन्नत किस्म के बीजों का चयन करके किसान अपना मुनाफा और भी तेजी से बढ़ा सकते हैं। एक एकड़ में भिंडी की फसल लगाने के लिए 5 से 6 किलो बीच की आवश्यकता होती है। साथ ही इससे किसानों को 40 से 45 दिनों के अंदर उत्पादन मिलना शुरू हो जाता है। भिंडी की डिमांड बाजार में ज्यादा होने के कारण इसकी कीमत भी काफी अच्छी मिलती है। भिंडी की सही समय पर बुवाई और उचित देखभाल से आपको एक एकड़ से ही भिंडी का 40 से 45 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त हो सकता है जिससे आप लाखों की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
- बैंगन की खेती बंजर जमीन में भी आसानी से हो जाती है साथ ही इसकी डिमांड गर्मियों में काफी ज्यादा की जाती है। बैंगन स्वाद में बेहद ही स्वादिष्ट होते हैं बैंगन की फसल कम दिनों में तैयार होने के कारण किसान इस तरह की फसल की बुवाई करना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। बैंगन उगाने के लिए रेतीली दोमट मिटटी सबसे अच्छी मानी जाती है। साथ ही ड्रिप इरीगेशन की मदद से आप इसकी खेती से और भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। एक एकड़ में बैगन की खेती से 25 से 30 टन तक उत्पादन प्राप्त होता है यदि इसकी उचित देखभाल की जाए तो इसका उत्पादन और भी तेजी से बढ़ाया जा सकता है। बैंगन की खेती कर आप 40 दिनों में एक ही एकड़ से लाखों रुपए कमा सकते हैं।
- करेला एक ऐसी फसल मानी जाती है जो की बहुत ही कम जगह में बेहतरीन उत्पादन देती है करेले की डिमांड गर्मियों के मौसम में काफी ज्यादा की जाती है। साथ यह 50 से 60 दिनों के भीतर तैयार हो जाती है। यदि आप इसकी उन्नत किस्म की बुवाई करें तो इससे आपका उत्पादन और भी तेजी से बढ़ता है। एक एकड़ से लगभग 40 से 50 क्विंटल तक करेला निकलता है जिसे गर्मियों के दिनों में बेचकर आप एक एकड़ से ही 3 से 4 लाख की कमाई कर सकते हैं।
- गिलकी भी गर्मियों की फसल में काफी ज्यादा डिमांडिंग होती है। इसकी खेती करने से आपको 1 एकड़ में ही काफी अच्छा उत्पादन मिलता है। एक एकड़ से गिलकी की पैदावार 100 से 130 क्विंटल तक होती है। एक एकड़ में गिलकी की बुवाई के लिए मात्र एक से डेढ़ किलो बीज की आवश्यकता होती है जिससे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।