किसान भाइयों की मौज कर देगी इस फसल की खेती, मात्र 1 एकड़ में पौधे लगाने से होगा 2 लाख का डबल मुनाफा, जानिए क्या है नाम और फायदे ? आज हम आपको एक ऐसी गुणकारी फल के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि किसानों को फायदा करने के साथ-साथ लोगों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद है इस फल की डिमांड धीरे-धीरे बाजार में बढ़ती जा रही है।
इसकी खेती करना भी काफी ज्यादा आसान आपको इसकी खेती करने में ना तो ज्यादा खाद की आवश्यकता होगी और ना ही ज्यादा पानी की जरूरत होगी आप बड़े ही आसानी से अपनी 1 से 2 एकड़ की जमीन में इस फल को उगा सकते हैं आईये अब जानते हैं यह फल किन लोगों के लिए होती है फायदेमंद और कैसे आप इसकी खेती से कमा सकते हैं लाखों का मुनाफा।
जानिए कौन सा है ये फल और कैसे की जाती है इसकी खेती ?
हम बात कर रहे हैं गुन्दा के बारे में गुन्दा को लसोड़ा के नाम से भी जाना जाता है यह एक जंगली फल है जो की जंगल में अधिकतर पाया जाता है लेकिन अब मार्केट में भी इसकी डिमांड धीरे-धीरे तेजी से बढ़ रही है यह एक ऐसा फल है जो कम पानी और खाद में भी अच्छी तरह से उग सकता है इसकी खेती के लिए आपको खारे पानी और सूखी जमीन की आवश्यकता होती है गुन्दा की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी का आप इस्तेमाल कर सकते हैं यह पौधा गर्म जगह पर अच्छी तरह से विकसित होता है गुन्दा के पौधे लगाने से पहले आप खेत में गड्ढे खोदे और उन्हें खाद से भरे पौधों को आपको लगभग 6 से 7 मीटर की दूरी पर लगाना होगा गुन्दा को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती इसलिए इसकी सिंचाई की व्यवस्था भी आसानी से हो जाती है आप समय-समय पर इसकी हल्की सिंचाई करें गुन्दा को ज्यादा खाद की जरूरत भी नहीं होती इसलिए आप इसमें केवल गोबर की खाद का इस्तेमाल करके अच्छी पैदावार कर सकते हैं।
गुन्दा के पौधे को कीटों से बचने के लिए आपको समय-समय पर इस पर जैविक कीटनाशक का छिड़काव भी करना होगा यह एक ऐसी फसल बन जाती है जो कोई भी तरह की परिस्थितियों में उगाई जा सकती है इसलिए इसकी खेती करने में किसानों को ज्यादा समस्याओं का सामना भी नहीं करना पड़ता गुन्दा के पौधे की देखभाल के लिए उन्हें आप समय-समय पर खरपतवार से मुक्त भी करें गुन्दा की फसल को पकने के बाद समय पर कटाई करें जिससे आपकी फसल अच्छी तरह से विकसित हो पाएगी।

गुन्दा की खेती से होने वाला मुनाफा ?
गुन्दा की खेती का सबसे अच्छा समय मई से जून तक का माना गया है इस समय जलवायु गम और आद्र होती है इसकी खेती करने में कम से कम 8 से 10 महीने का समय लग सकता है और इसके बाद किसानों को काफी बढ़िया मुनाफा देखने को मिलता है गुन्दा के पौधे 2 से 3 साल बाद फल देना शुरू करते हैं , गुन्दा का फल बाजार में 500 से 1000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकता है इसलिए यदि आप एक से दो एकड़ की जमीन में भी इसकी खेती करते हैं तो इससे आपको लाखों का मुनाफा होगा।
एक एकड़ में 6×6 मीटर की दूरी पर पौधे लगाए तो 110 पौधे आते हैं हर पौधा 5 साल में 50 किलो तक फल देता है। यदि थोक भाव के मुताबिक देखें तो ₹20 प्रति किलो में यह फल मिल जाता है तो इस अनुसार एक पौधा लगभग 1200 से 1300 रूपए तक की कमाई देता है यदि आप इसकी खेती करें तो आप लगभग 1 से 2 लाख का मुनाफा कमा सकते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति में काफी अच्छे परिवर्तन ला सकते हैं आईये अब इसके फायदे के बारे में जानते हैं।
गुन्दा फल के गुणकारी फायदे
गुन्दा का इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है इसका चूर्ण बनाकर भी खाया जाता है साथ ही इस फल को सलाह के तौर पर और अचार बनाकर भी खाया जाता है यह एक बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है इसलिए इसकी डिमांड भी बाजार में ज्यादातर होती है इसकी फायदे के बारे में बात करें तो यह खांसी, कब्ज, अल्सर, वायरल फंगल और बैक्टीरिया संक्रमण में काफी फायदेमंद होता है।
यह मधुमेह को नियंत्रित करता है अस्थमा की मरीज और डायबिटीज के मरीजों के लिए भी यह बहुत ही बढ़िया फल माना गया है यह आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है साथी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है यह लीवर और किडनी की सेहत के लिए भी फायदेमंद है यदि आप इस फल का सेवन करेंगे तो आप हर तरह की गंभीर बीमारी से अपना बचाव कर पाएंगे और एक स्वस्थ जीवन जी पाएंगे।