करी पत्ते के पौधे में आ जाएगी हजारों पत्तियों की बहार

करी पत्ते के पौधे में आ जाएगी हजारों पत्तियों की बहार, बस एक बार करें इन 2 असरदार खादों का इस्तेमाल… कई लोगों के घर में करी पत्ता यानी मीठी नीम का पौधा लगा हुआ होता है लेकिन उसकी देखभाल कैसे करें और इसकी ग्रोथ कैसे करें यह जानना काफी ज्यादा जरूरी है मीठी नीम के पत्ते की ग्रोथ करने के लिए आपको गर्मियों के दिनों में इन्हें पर्याप्त पानी देने की आवश्यकता होती है और साथ ही खाद देने का भी ध्यान रखना होता है।

जिससे करी पत्ते का पौधा अच्छी तरह से पैदावार करें और कभी मुरझाए नहीं आज हम आपको ऐसी दो असरदार खादों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल अपने कर लिया तो आपको भी बाजार से महंगे-महंगे फर्टिलाइजर खरीद कर नहीं लाने पड़ेंगे इन दोनों खादों से आप बड़े ही कम खर्चे में अपने पौधे की हर समस्या को दूर कर सकते हैं आईए जानते हैं कौन सी है यह चीज और कैसे करना है इनका पौधे में इस्तेमाल।

यह भी पढ़ें Growing Land Lotus At Home: दिन में 3 बार रंग बदलने वाला कमल बढ़ाएगा आपके गार्डन की खूबसूरती, उगाने का ये तरीका आपके आएगा काम

इन 2 असरदार खादों से पौधा होगा तेजी से विकसित

करी पत्ते के पौधे में हम दही की छाछ का इस्तेमाल करने के बारे में बताने जा रहे हैं गर्मी के समय पौधे को नाइट्रोजन की काफी जरूरत होती है ऐसे में दही की छाछ इस्तेमाल करना बहुत ही उपयोगी साबित होगा और यह आपकी कड़ी पत्ते के पौधे को खाना बनाएगा और इसमें पत्तियों की संख्या भी बढ़ाएगी दही की छाछ मैं मौजूद गुड बैक्टीरिया पौधे को पोषण देते हैं साथ ही यह पौधे के लिए एक नेचुरल फर्टिलाइजर का काम करते हैं और बेहतर कीटनाशक माने जाते हैं इसको पौधे में डालने से पत्तियों में कीड़े लगने की समस्या भी दूर होती है और साथ ही जड़ों को पोषण मिल पाता है इसके साथ आपको चाय पत्ती की फर्टिलाइजर काफी इस्तेमाल करना होगा जो आपके पौधों की ग्रोथ बढ़ाएगा का और आपके पौधों को मुरझाने से बचाएगा, आईए जानते हैं कैसे आप इन दोनों चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

आपको 4 से 5 दिन पुरानी खट्टी दही 3 से 4 बड़े चम्मच में लेनी होगी और उसमें 2 लीटर पानी मिलाना है इसके बाद पौधे में गुड़ाई करनी है और इस मिश्रण को जड़ों तक पहुंचाना है गुड़ाई करने के बाद तैयार किए गए मिश्रण में एक मग भर के पौधे में इस फर्टिलाइजर को डाल देना है इस छाछ को आप एक स्प्रे बोतल में भरकर पौधे में स्प्रे भी कर सकते हैं ऐसा करने से करी पत्ते का पौधा कुछ ही दिनों में हरा-भरा और घना होने लग जाएगा और इससे आपके पौधे में कीड़े लगने की समस्या भी दूर होगी।

चाय पत्ती का इस्तेमाल आपको खाद के रूप में करना होगा सबसे पहले रात के समय चाय पत्ती को पानी में भिगोकर रखने सुबह उठकर इस चाय पत्ती को पानी के साथ उबाले पानी को जड़ों में डालें और मिट्टी के साथ इस उबली हुई चाय पत्ती को खाद के रूप में मिलाएं ऐसा करने से आपको पौधे की तेजी से वृद्धि होते हुए दिखेगी और पौधे को यह फार्मूला रोग संक्रमण से भी बचाएगी जिससे आपका पौधा तेजी से ग्रोथ करने लगेगा और इसमें पत्तियों की संख्या भी बढ़ने लगेगी।

यह भी पढ़ें Hibiscus Plant Flowering: गुड़हल के पौधे में देखें इस नीली खाद का जादू, झमाझम होने लगेगी फूलों की बरसात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *