बरसात के मौसम में अपराजिता की बेल से सजाएं अपना गार्डन, इन तरीकों से सेहत के साथ बढ़ेगी सुंदरता

बरसात के मौसम में अपराजिता की बेल से सजाएं अपना गार्डन, अपराजिता का पौधा घर में लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है इससे गार्डन की सुंदरता तो बढ़ती है साथ ही यह कई औषधीय गुणों के लिए भी प्रचलित है इसके नील सफेद फूल न सिर्फ आपके होम गार्डन को सुंदर बनाएंगे बल्कि आयुर्वेद के अनुसार यह आपको मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदा पहुंचाते है।

त्वचा की देखभाल करने के साथ-साथ तनाव कम करने का काम करता है और अपराजिता का पौधा वास्तु के लिए भी लकी माना जाता है आईये अब आपको इस लेख के जरिए हम बताते हैं आप कैसे अपने घर पर अपराजिता का सुंदर पौधा उगा सकते हैं और इसके क्या-क्या लाभ है।

यह भी पढ़ें घर में 1 बार लगा लिया ये लाल रंग का पौधा तो भूल जायेंगे कंगाली, स्वास्थ के साथ-साथ लाइफस्टाइल के लिए भी है लकी

ऐसे कर सकते है अपराजिता के पौधे की ग्रोथ

  • अपराजिता एक बहुत ही तेजी से बढ़ने वाली बेल है जिसकी फूल तितली जैसे नील और सफेद रंग के नजर आते हैं इसलिए इसे अंग्रेजी में बटरफ्लाई पी भी कहा जाता है इसके फूल पत्तियों और जड़ें तीनों ही चीजों का इस्तेमाल आयुर्वेद में दवाइयां को बनाने के तौर पर किया जाता है जो पौधा आपके बालों के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है साथ ही यह आपकी मेमोरी को स्ट्रांग करता है।
  • घर पर अपराजिता का पौधा उगाने के लिए आपको सबसे पहले बीज या कटिंग 6 से 8 इंच लंबी ताजी कटिंग लेना है इसके बाद कम से कम 12 से 13 इंच का गमला ले अगर यह प्लास्टिक का है तो ध्यान रखें कि इसमें जल निकासी के लिए छेद होना चाहिए और साथ ही अपराजिता के जड़े इसमें अच्छी तरह से विकसित हो इसमें दोमट मिट्टी, रेत और जैविक खाद का मिश्रण बनाकर डालें बेल को चढ़ाने के लिए आपको बांस की स्टिक का इस्तेमाल करना होगा।
  • इसे ऐसी जगह पर रखें जहां इसे दो से तीन घंटे की सीढ़ी धूप और हल्की छाया मिले, अगर आप अपराजिता के पौधे की कटिंग लगाएं तो कटिंग को मिट्टी में दो से तीन इंच गहराई तक लगाएं कटिंग को मिट्टी के नीचे दबाएं क्योंकि यहीं से जड़े उगती है इसके बाद आप कटिंग को पानी दे कुछ ही दिनों में आपका अपराजिता का पौधा उगना शुरू हो जाएगा।
  • यदि आप बीज या कटिंग लगाने के बाद स्प्रे से हल्का पानी डालें तो इस मिट्टी में नमी रहेगी और साथ ही आपके अपराजिता की बेल तेजी से बढ़ेगी बीज से उगाएं पौधे 10 से 15 दिनों में अंकुरित होना शुरू होते हैं जबकि कटिंग से उगाया गया पौधा तो उसे 3 हफ्तों में विकसित हो जाता है।
  • अपराजिता के पौधे में कीट नियंत्रण का उपचार करने के लिए आप नीम तेल का छिड़काव कर सकते हैं इससे कीटों से सुरक्षा मिलती है और बेल घनी होती है।

जीवन भर रखता है सेहतमंद

अपराजिता के फूल और पत्तियां 2 से 3 महीने बाद उपयोग करने के लिए तैयार हो जाती है यदि आप इनके फूलों को सुबह के समय तोड़े जब वह ताजी हो और इनका उपयोग हर्बल चाय या स्किन केयर के रूप में करें तो इससे पेट संबंधित समस्याएं खत्म होती है साथ ही यह आपकी त्वचा की कई एलर्जी को दूर करता है आपकी हड्डियों को मजबूत करता है और साथ ही आपके बालों को घना और मजबूत बनाता है कई विशेषज्ञों ने बताया है कि अपराजिता की चाय पीने से मेंटल हेल्थ में सुधार आता है और हम तनाव मुक्त रहते हैं।

यह भी पढ़ें कटहल से 100 गुना ताकतवर है ये डूरियन फल, एक बार कर लिया डाइट में शामिल तो शरीर की नस-नस को कर देगा है मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *