Desi Jokes

Desi Jokes: दोस्त-भाई तू कल बड़ा दुखी था, टीटू- हां यार, मजेदार जोक्स और चुटकुले हमारा मनोरंजन करने के साथ हमारा दिमागी विकास भी करते हैं इससे हम मानसिक तौर पर स्वस्थ रह पाते हैं और इसका हमारे शरीर पर भी काफी अच्छा असर पड़ता है आज हम भी आपके लिए जोक्स और चुटकुलों का पिटारा लेकर आए हैं जिससे आप भी अपना मूड फ्रेश कर पाएंगे और अपने दिनचर्या को आनंदित बन पाएंगे।


टीटू- हां यार, कल बीवी 25,000 की साड़ी ले आई।
दोस्त – फिर आज खुश क्यों हो?
टीटू- आज वो तेरी बीवी को दिखाने गई है।
दोस्त के उड़ गए होश!

शौंटी स्कूल में गधा लेकर आया।
टीचर – यह क्यों लेकर आए हो?
शौंटी- मैम, आप ही तो कहती हो कि मैंने बड़े से बड़े गधों को इंसान बनाया है,
तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए।

यह भी पढ़ें Today Jokes: पत्नी-जब तुमने पहली बार मेरा घूंघट उठाया था, पति का जवाब सुनकर आप भी लगाएंगे हंसी के ठहाके

टीटू को फांसी की सजा सुनाई गई।
जज ने पूछा- कोई आखिरी ख्वाहिश?
टीटू- हमारी जगह तुम लटक जाओ।

वकील- “माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर
15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।
जज- “किताब पेश की जाये।” किताब पेश की गयी,
जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 5 नोट थे।
जज मुस्कुराते हुए बोला:- “बहुत खूब!!!!
इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।””

टीचर – तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा – मम्मी-पापा लड़ रहे थे।
टीचर – वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा – मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था।

एक पुलिसवाला रोड पर खड़ा था
एक आदमी आया और उससे बोला-
भैया जी, हम आपको रोड क्रॉस करवा दें…
पुलिस वाला बोला- तुम काहे करवाओगे भैया,
हम खुद कर लेंगे..
आदमी बोला- तुम कैसे करोगे, कानून तो अंधा होता है!

यह भी पढ़ें Funny Jokes: टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है? पप्पू का जवाब सुनकर आप भी नहीं कर पाएंगे हंसी काबू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *