Desi jokes: ससुर (दामाद से)- मेरी बेटी का ख्याल रखना, इसकी आंखों में आंसू न आने पाये, जोक्स और चुटकुले हमारी दिनचर्या के तनाव से दूर रखने में काफी ज्यादा सहायता करते हैं यह हमारा मनोरंजन करने के साथ-साथ हमारे मानसिक विकास को भी बढ़ावा देते हैं और इससे हम अपना मूड फ्रेश कर पाते हैं जोक्स चुटकुलों के सहारे हम हंसते मुस्कुराते रहते हैं।
हंसना हमारे स्वास्थ्य पर भी काफी अच्छा प्रभाव डालता है जिससे हमारी दिनचर्या तो आनंदित होती ही है साथ ही हंसते से हमें शारीरिक लाभ भी मिलते हैं क्योंकि हंसना हमारे शरीर के लिए एक बहुत ही अच्छा व्यायाम माना जाता है इसलिए यदि आप दिन भर में एक बार हंसी के जोरदार ठहाके लगाए तो आपको बहुत ही आनंद आएगा और आप मानसिक तौर पर स्वस्थ रह पाएंगे।
ससुर (दामाद से)- मेरी बेटी का ख्याल रखना,
इसकी आंखों में आंसू न आने पाये
दामाद- ठीक है प्याज मैं काट दूंगा पर बर्तन इसे ही धोने होंगें……
दामाद- आपकी लड़की में दिमाग नाम की कोई चीज नहीं है,
मुझे पहले पता होता तो में ये शादी ही नहीं करता
ससुर- जब तुम देखने आए थे, तो तुमने सिर्फ हाथ मांगा था
दिमाग की तो कोई बात ही नहीं हुई थी
अब कुछ नहीं हो सकता…..
एक बार सोनू ने मोनू से पूछा- ये शादी कब होती है?
मोनू- जब आपका समय अनुकूल ना हो,
राहु-केतु और शनि की दशा खराब हो
आपका मंगल कमजोर हो, और भगवान ने भी आपके मजे लेने की ठान ली हो
उस समय शादी हो जाती है
ये सुनकर सोनू ने सन्यास ले लिया……..

एक युग था जब लोग अपने घर के दरवाजे पर लिखते थे- अतिथि देवो भव:
फिर लिखा- शुभ लाभ
फिर लिखा- यू आर वेलकम
और अब- कुत्तों से सावधान……
एक बार 5 डॉक्टरों ने मिलकर एक घोड़े का ऑपरेशन किया
ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने कंपाउंडर से कहा-
देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में
कंपाउंडर बोला- औजार तो सब हैं, लेकिन डॉक्टर गुप्ता नहीं दिखाई दे रहे…..
पप्पू (गप्पू से)- अगर दिन में डेढ़ जीबी डाटा कम पड़ जाता है
तो समझ जाइए बंदा भयंकर वाला बेरोजगार है…..
बॉयफ्रेंड- जन्मदिन मुबारक हो डार्लिंग
बताओ तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए मुझसे?
गर्लफ्रेंड- बस अपना एटीएम नंबर और पासवर्ड बता दो
बॉयफ्रेंड का मोबाइल स्विच ऑफ…..