Desi jokes

Desi jokes: बिल्ली पप्पू का रास्ता काट गई, बिल्ली हंसते हुए बोली, जोक्स और चुटकुले हमारी दिनचर्या को आनंदित बनाने के लिए बहुत ही काम आते हैं इससे हम मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रह पाते हैं, और दिनभर के कामकाजों तनाव से भी छुटकारा पाते है, इससे हमारा मूड फ्रेश होता है और हम दिनभर में एक बार हंसी के जोरदार ठहाके लगा पाते है, इसीलिए आज हम भी आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुलों का पिटारा लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको भी आने वाला है खूब मजा।

लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुंचा, खुशी से उछलने लगा
दोस्त- क्या हुआ, इतना खुश कैसे है?
लड़का- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की है,
दोस्त- वाह भाई, क्या बात हुई?
लड़का- मैं बैठा था, वो बोली- उठ ये लेडीज सीट है…..

टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए,
तो वो सफल जरूर होती है.
छात्र- रहने दीजिए सर,
अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे सर नहीं ससुर होते…

बिल्ली पप्पू का रास्ता काट गई
तो पप्पू वहीं रुक गया
बिल्ली हंसते हुए बोली- अबे निकल जा तेरी तो
शादी हो चुकी है
अब इससे बुरा तेरा क्या होगा…..

यह भी पढ़ें Funny jija-sali jokes: साली- मेरी बहन तो गाय है गाय, जीजा का जवाब सुनकर नहीं कंट्रोल होगी आपकी हंसी

टीचर (चिंटू से)- केले के फायदे बताओ?
चिंटू- सर, केले खाने से हड्डी मजबूत होती है,
तो वहीं केले के छिलके पर पैर रखने से टूट जाती है….

पुलिस- हमें आपके घर की तलाशी लेनी है,
सुना है, आपके घर में कोई विस्फोटक सामग्री है
सुरेश- खबर तो पक्की है, पर अभी वो मायके गई है…..

एक लड़की कोक पी रही थी, उसमें एक मच्छर गिर गया
लड़की ने उसे निकाला तो मच्छर बोला- मां
लड़की- तूने मुझे मां क्यों कहा?
मच्छर- क्योंकि मैं तेरी कोक से निकला हूं, मां…..

लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो,
लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
लड़का- हां-हां, जरूर,
लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
लड़का- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है,
लड़की- जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है…..

लड़का- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता
घर वाले नहीं मान रहे हैं
लड़की- तुम्हारे घर मैं कौन-कौन है?
लड़का- एक पत्नी और दो बच्चे……

यह भी पढ़ें Short Funny Jokes: एक मच्छर परेशान बैठा था, दूसरे ने पूछा – भाई क्या हुआ तुझे? पढ़िए पूरा मजेदार चुटकुला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *