Desi Jokes-Chutkule

Desi Jokes-Chutkule: पिता- बेटा छोड़ दे ये फेसबुक, ये तुझे रोटी नहीं देने वाली, फनी जोक्स और चुटकुले हमारे दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं यहां हमें तनाव से मुक्त करते हैं और साथ ही इन्हें पढ़कर हम हंसते-मुस्कुराते रहते हैं जिससे हमारी सेहत और मानसिक स्वास्थ्य पर भी काफी अच्छा असर पड़ता है आज हम भी आपके लिए जोक्स और मजेदार चुटकुलों का पिटारा लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको काफी आनंद आएगा और आप ही दिनभर में एक बार अपने मूड को फ्रेश और अपना मनोरंजन कर पाएंगे।

पिता- बेटा छोड़ दे ये फेसबुक
ये तुझे रोटी नहीं देने वाली
लड़का- पर पापा, मुझे तो रोटी नहीं
रोटी बनाने वाली चाहिए…….

पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो
चोर- क्यों?
पुलिस- हमें कुछ बात करनी है
चोर- तुम लोग कितने हो?
पुलिस- हम तीन हैं
चोर- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है……

यह भी पढ़ें Funny Jokes: बंता ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया, बॉस ने गुस्सा करते हुये बोला, पढ़िए पूरा Joke

एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया
पुलिसवाला- रुको
औरत- मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं
पुलिसवाला- अहा, इस दिन के इंतजार में तो मैं कई सालों से था
चलो अब 100 बार लिखो कि मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोडूंगी……

पत्नी- तुम्हारे इस नरक में तुम्हारी गुलामी करते-करते मैं तंग आ गई हूं
लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किये होंगे
पति- तो अब तो अच्छे कर लो, मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ…….

लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या?
लड़के वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है
लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का
रिश्ता वही, सोच नई……

राजू (पेट्रॉल पंप पर)- अरे भाई, जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो
सेल्समैन- भाई इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां है?
राजू- अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं……

यह भी पढ़ें Comedy Jokes: गप्पू- यार तुझे पता है, बीवी एक घंटे तक लेक्चर देने के बाद क्या बोलती है? पप्पू- क्या? पढ़िए पूरा चुटकुला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *