Desi Jugaad: महिला के आम तोड़ने का सुपरहिट जुगाड़ देख आप भी ठोकेंगे सलामी, मात्र 10 मिनट में फलों से भर जायेगा झोला, सोशल मीडिया पर कई ऐसी तैसी जुगाड़ की वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर लोग बहुत इंप्रेस हो जाते हैं और यह तरह-तरह के जुगाड़ अपने वाले लोग सोशल मीडिया पर मशहूर हो जाते हैं आमों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में आम के ऊंचे-ऊंचे पेड़ों से आम तोड़ना एक बहुत मुश्किल काम होता है लेकिन हाल ही में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने बहुत ही बढ़िया और सस्ता जुगाड़ बताया है जिससे आप आसानी से ढेरों आम तोड़ सकते हैं आईये देखते हैं कैसे।
महिला ने बताया आम तोड़ने का सुपरहिट जुगाड़
वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला ने इस जुगाड़ को अपनाया है उसमें एक बांस का लम्बा डंडा लिया है और एक कोल्ड ड्रिंक की पुरानी बोतल बोतल का इस्तेमाल अधिकतर पानी भरने के लिए किया जाता है लेकिन इस महिला ने इस प्लास्टिक की बोतल का बहुत ही अच्छा उपयोग किया है महिला ने बोतल में निशाना बनाकर उसे काटा है जिसमें बीच के हिस्से में गोल निशान है इसके बाद बोतल के बीच वाले हिस्से को थोड़ा सा कटा है फिर बोतल के मुंह को डंडे के भीतर डालकर बोतल और डंडे को साथ में जोड़ा है फिर बोतल के कटे हुए हिस्से में फंसाकर आम तोड़ते हुए महिला नजर आ रही है लिए वीडियो में देखते हैं कि महिला ने यह जुगाड़ किस तरह अपनाया है।
देखें Video
सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद लोगों ने महिला के इस जुगाड़ की काफी तारीफें करी है और अपने दोस्तों और परिचितों को भी यह जुगाड़ वीडियो खूब शेयर किया है एक यूजर ने जहां इस जुगाड़ को टेक्नोलॉजिया बताया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि मैं बताना तो नहीं चाहता, लेकिन इस हैक को मैं सालों से यूज कर रहा हूं, और भी लोगों ने इसपर शानदार प्रतिक्रियाएं दी है।