Desi Jugaad

Desi Jugaad: पानी की बोतल करेगी ट्यूबलाइट का काम, महिला ने Video में बताया अंधेरे से बचने का सस्ता जुगाड़, आज के समय में बेमौसम कभी भी बारिश शुरू हो जाती है ऐसे में हमारे घरों की लाइट जाना निश्चित होता है कई बार तो घंटो तक हमारे घर में लाइट नहीं रहती जिससे हमें अंधेरे में रहना पड़ता है और हम हमारे कई काम आसानी से नहीं कर पाते ऐसे ही हाल ही में एक महिला ने इस समस्या का समाधान करने के लिए एक ऐसा जुगाड़ लगाया जिसे देखकर लोगों ने उसकी बहुत तारीफें करी यह जुगाड़ काफी ज्यादा अनोखा है जो लाइट जाने पर भी आपके पूरे घर में रोशनी करेगा और इसके लिए आपको महंगा इनवर्टर लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी लिए देखते हैं महिला ने कैसे अपनाया यह शानदार जुगाड़।

महिला ने लगया शानदार जुगाड़

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है महिला एक प्लास्टिक की बोतल में पानी भर्ती हुई नजर आ रही है बोतल पर कोई लेवल नहीं लगा हुआ है जिससे वह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट नजर आ रही है महिला वीडियो में बता रही है कि जब लाइट चली जाए तो मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन करें और बोतल को उसके ऊपर रखते इसके बाद वह कमरे की लाइट बंद करती है और इस जुगाड़ का डेमो लाइव दिखाई है वीडियो में साफ नजर आएगा कि अंधेरा होते ही यह तरीका कितना शानदार काम करता है और कैमरा ट्यूबलाइट जैसी रोशनी से जगमगा जाता है।

लोगों ने करें मजेदार कमैंट्स

सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पर अभी तक 50 लाख से ज्यादा व्यूज और 1 लाख लाइक्स आ चुके हैं यूजर्स ने इस पर काफी अच्छे कमेंट्स भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा – आइडिया तो काफी यूनिक है। दूसरे ने मजाक में लिखा- दोस्तों, फोन दूसरे का लेना, तीसरे ने तंज भरा कमेंट किया- Idea तो अच्छा है… पर लाइट चली जाती है तो पता चलता है कि फोन में चार्जिंग ही नहीं है।

यह भी पढ़ें गांव के शख्स ने पेड़ के ऊपर बनाया अपना खूबसूरत ट्री हाउस, Video में अंदर का नज़ारा देख यूजर्स बोले! इसके आगे तो मन्नत भी है फेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *