Desi Jugaad

Desi Jugaad: किसान मात्र 35 रूपए में खाली बोतल से करें ये जुगाड़ खेत में तुरंत होगी कीटों की छुट्टी…किसान अक्सर अपनी फसल पर कीटों के आतंक से बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं तो कई बार में बचाव के लिए सस्ता और असरदार उपाय खोजते रहते हैं लेकिन इससे उनका काम और भी ज्यादा जटिल हो जाता है।

कई बार महीने महंगे केमिकलों का इस्तेमाल करने से फसल को तो नुकसान पहुंचता ही है साथ ही लागत भी काफी ज्यादा हो जाती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसा देसी जुगाड़ बताने वाले हैं जो कि सस्ता ही नहीं काफी असरकारक भी है इससे आप अपने खेतों में लगने वाले कीटों से बहुत ही जल्द छुटकारा पा सकेंगे इसके लिए आपको मात्र 35 रूपए का खर्च आने वाला है जिसके बाद आप आसानी से ट्रैप बनाकर अपने खेतों की सुरक्षा कर सकते हैं आईये आपको बताते हैं किस तरह होता है यह देसी जुगाड़।

इस तरह करें ट्रैप का इस्तेमाल

खेतों से कीटों को भगाने के लिए एक खास तरह के ट्रैप का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कीट आकर्षित होकर बोतल में फस जाते हैं और खेतों को नुकसान नहीं पहुंच पाए यह एक प्रकार का फेरोमोन ट्रैप होता है इसमें एक रसायन भी डाला जाता है जिसकी खुशबू से कीटआकर्षित होते हैं इसके लिए सबसे पहले एक खाली पानी की बोतल लेकर बोतल का ढक्कन खोलकर उसमें एक छोटा सा छेद करें।

यह भी पढ़ें अब पुदीना के साथ-साथ गमले में उगाले चेरी टमाटर, 100% रिजल्ट के साथ होगा दोगुना फायदा

उसके बाद इस क्षेत्र में मिट्टी के तेल के दीए में जलने वाली पतली डोरी जैसा टुकड़ा डालें और इसमें लियोर केमिकल लगा दें इसके बाद डोरी का कुछ हिस्सा बाहर छोड़ें और ढक्कन को बंद कर दें इसके बाद आप बोतल के ऊपरी हिस्से या बीच में एक छोटा सा छेद कर दें जिससे की कीट बोतल की और आकर्षित होंगे और अंदर चले जाएंगे जरूर लपेट ताकि यह कीटों को बहुत दूर से आकर्षित कर सके इससे आप कम खर्चे में बेहद ही असरकारक जुगाड़ बना सकते हैं।

मात्र 35 रूपए में होगा ये तगड़ा जुगाड़

इस देसी जुगाड़ को बनाने में खर्च भी ज्यादा नहीं आता है इसकी एक बोतल तैयार करने में लगभग 35 रूपए तक का खर्च आता है इसकी एक बोतल 35 रूप में बंद कर तैयार हो जाती है यदि कोई किसान एक एकड़ खेत में इसका इस्तेमाल करें तो उसे लगभग इसकी 20 से 30 बोतले बनानी होगी जिसमें मात्र 600 से 800 रूपए तक का खर्चा आएगा यह बाजार में मिलने वाली महंगी ट्रैप सीट की तुलना में काफी ज्यादा असरकारक और सस्ती है इससे किसानों की लागत बहुत ही ज्यादा काम हो जाएगी और इस रसायन के प्रयोग से फसल को भी नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें सोयाबीन की ये टॉप 5 किस्में किसानों की आमदनी में करायेंगी इजाफा, जानिए क्या है बुवाई का सही समय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *