शख्स को नहीं मिला क्रिकेट बैट तो जुगाड़ से बनाया M.S Dhoni जैसा सॉलिड बल्ला

शख्स को नहीं मिला क्रिकेट बैट तो जुगाड़ से बनाया M.S Dhoni जैसा सॉलिड बल्ला, Video देखकर यूजर्स बोले गरीबी को दिया मुँह तोड़ जवाब, आईये देखते है शख्स ने ये जुगाड़ कैसे अपनाया।

शख्स ने जुगाड़ से बनाया M.S Dhoni जैसा सॉलिड बल्ला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देसी जुगाड़ के कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते हैं लोग अपने टैलेंट के दम पर लोगों की तारीफ से बटोर लेते हैं और तेजी से सोशल मीडिया पर फेमस हो जाते हैं हाल ही में एक शख्स ने गरीबों को मुंह तोड़ जवाब दिया है और साथ ही एक ऐसा जुगाड़ू बैट तैयार किया है जिसके आगे मजबूत से मजबूत बैट भी फेल हो जाएगा लोग इस जुगाड़ को देखकर बहुत ही ज्यादा खुश हुए हैं यह सिर्फ एक जुगाड़ नहीं है यह जुनून की मिसाल है इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है और इसपर अभी तक 12 करोड़ से लोगों ने शानदार प्रतिक्रिया दी है आईए देखते हैं इस वीडियो में दिखाया गया जुगाड़ कैसे अपनाया।

देखें Video

यह भी पढ़ेंAnaconda Viral Video: अमेजन के भयानक जंगलों के बीच दिखा विशालकाय एनाकोंडा, वायरल VIDEO में मंजर देख फटी रह गयी लोगों की आँखें

हमारे देश में आज भी ऐसे बच्चे हैं जिन्हें की डिमांड है पूरी नहीं होती बचपन में बच्चे अक्सर बैट बॉल या बैडमिंटन से खेलना पसंद करते हैं ऐसे ही हाल ही में एक लड़के के मां बाप ने उसके लिए क्रिकेट बैट लेकर आने की डिमांड पूरी नहीं कि ऐसे में उसे बच्चों ने कुछ डंडे या लकड़ी के बट्टे को ही अपना क्रिकेट बैट बना लिया यह बैट की मजबूती सामान्य बैट से काफी ज्यादा अच्छी है यह दिखने में एक बैट की तरह ही लग रहा है और वीडियो में आप देख सकते है इस बैट को काफी अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है जिसे खेलने में वाकई काफी मजा आ रहा होगा आईये अब देखते हैं यूजर्स ने इस पर क्या-क्या कमेंट्स किए हैं।

यूजर्स हुए खूब इम्प्रेस

वीडियो में दिखाया गया है कि इस देसी बैट को तीन डंडों और एक प्लास्टिक की बोतल से तैयार किया गया है तो डंडे एक ही साइज के हैं और तीसरा डंडा जो की बीच में लगा है वह बाकी दोनों टंडन से लंबा है ताकि उसे बैट के हैंडल की तरह इस्तेमाल किया जा सके बैट के ऊपर और निचले हिस्से को जोड़ने के लिए 2 लीटर वाली कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक बोतल का टुकड़ा काटकर भी जोड़ा गया है उसे गर्म करके इस तरह से लगाया गया है कि वह लकड़ी पर मजबूती से सेट हो पाए, इस जुगाड़ू वीडियो पर लोगों ने काफी मजेदार कमेंट्स किए हैं, जहां कुछ लोगों ने लिखा – सच में, इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है! वहीं दूसरे ने कमेंट किया – भाई, यही तो टैलेंट है! अन्य यूजर ने लिखा – गर्व होना चाहिए, ना कि मुंह छिपाना चाहिए।

यह भी पढ़ें Operation Sindoor के बाद अब आप लोगों को भी अपने स्मार्टफोन में इन बातों के लिए रहना होगा सतर्क, वरना अनजाने में ही हो सकती है दुश्मनों से दोस्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *