Desi Jugaad Video

Desi Jugaad Video: शख्स के सॉलिड जुगाड़ ने गर्मी को दी टक्कर, वीडियो देखकर यूजर्स हुए ठंडा-ठंडा कूल-कूल, हाल ही में गर्मी कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, ऐसे में इंडियन अपने जुगाड़ू दिमाग से तरह-तरह के जुगाड़ लगा रहे हैं जिससे वह ठंडक का एहसास ले पाए और गर्मी से अपना बचाव कर पाए हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपना करनी से बचने का तगड़ा और सस्ता जुगाड़ वायरल किया है।

इस जुगाड़ को देखने के बाद यूजर्स का दिमाग भी कूल को हो गया है और साथ ही कई लोग इस मजेदार जुगाड़ को देखकर शख्स की काफी ज्यादा तारीफें भी कर रहे हैं जिससे यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आईये अब देखते हैं ऐसा कौन-सा तगड़ा जुगाड़ अपनाया है जिसे देखने के बाद यूजर्स हैरान रह गए हैं।

शख्स ने लगाया राजस्थानी स्टाइलिश जुगाड़

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं शख्स ने एक लोहे की जाली वाली खिड़की पर बाहर की तरफ से एक चादर लगाई हुई है शख्स अंदर कमरे में बैठकर खिड़की पर लगी चादर पर स्प्रे बोतल की मदद से पानी डालकर भीगाता हुआ चादर को गीला करते हुए बोलता है कि यह राजस्थानी स्टाइलिश जुगाड़ है।

देखें Video

शख्स वीडियो में इस ट्रिक को शेयर करते हुए बोलता है कि अगर आप पुणे जैसे गर्म शहर में रहते हैं और कूलर या AC नहीं खरीद पा रहे हैं तो यह है आपको जरूर अपनाना चाहिए इससे आपका घर भी ठंडा रहेगा और आप भी भीषण गर्मी से अपना बचाव कर पाएंगे। साथ ही शख्स नहीं यह अभी बोला है कि यदि आप एक स्प्रे बोतल उसे नहीं करना चाहते हैं तो आप अपनी बेडशीट को पानी में भिगोकर खिड़की पर भी बाहर टांग सकते हैं।

यूजर्स हुए ठंडा-ठंडा कूल-कूल

इस वीडियो को सोशल मीडिया की कई साइट पर शेयर किया गया है इस पर लोगों ने बड़ी ही मजेदार कमेंट्स किए हैं एक यूजर ने लिखा, ‘यह जुगाड़ सही में काम करता है। मैंने अपने होस्टल में ऐसा किया है।’ दूसरे ने लिखा, ‘टेक्नोलॉजी।’ तीसरे ने कहा, ‘कूलर बंद कर के यहीं करूंगा मैं।

यह भी पढ़ें Latest Viral Video: भिखारी का ये अपडेटेड VERSION देखकर लोगों की सिट्टी-पिट्टी हो गयी गुल, Video देख आप भी रह जायेंगे दंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *