Devar-Bhabi Funny Jokes

Devar-Bhabi Funny Jokes: भाभी जी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो ? आइये आपको सुनाते हैं आज के मजेदार जोक्स।

Devar-Bhabi Funny Jokes

हंसना मुस्कुराना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है इससे हमारा दिन भर का व्यायाम हो जाता है। रोजाना जोक्स और चुटकुले को पढ़ते रहने से हमारा तनाव भी तेजी से दूर होता है। आज हम आपके लिए देवर भाभी के कुछ ऐसे ही फनी जोक्स लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आपको भी आने वाली है बहुत ज्यादा हंसी।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: दूल्हा- पंडित जी, दुल्हन के बाईं ओर बैठना है या फिर दाईं ओर ? पंडित जी की मजेदार बात आपको भी हंसा-हंसाकर कर देगी लोटपोट

पिंकू- मम्मी, मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है
मम्मी- क्यों?
सांता- मैंने तो बस एक मच्छर मारा था
मम्मी- इतनी सी बात पर कोई नहीं निकालता है
सांता- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा था

भाभी- देवर जी, शादी से पहले आप मंदिर बहुत जाते थे, अब क्या हो गया?
देवर- भाभी जी क्या ही बोलूं…
भाभी- देवर जी बताओ, अब क्यों नहीं जाते?
देवर- जब से आपकी बहन से मेरी शादी हुई है,
मेरा भगवान पर से भरोसा ही उठ गया है।

पत्रकार- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं।
इस प्यार का राज क्या है?
बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था,
पूछने की हिम्मत नहीं हुई ,इसलिए डार्लिंग कहता हूं।

भाभी जी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो?
देवर- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं।
तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं।
देवर की बात सुनकर भाभी हैरान रह गई।

यमराज (औरत से)- चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं।
औरत- बस दो मिनट दे दो।
यमराज- दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी…?
औरत- फेसबुक पर स्टेटस डालना है, ‘Traveling to yamlok’!

देवर- भाभी आप इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो?
भाभी- चटनी बनाते वक्त आपके भाई का ध्यान कर लेती हूं,
कूटने में आसानी होती है
भाभी की बात सुनकर देवर बेहोश….

कुछ बच्चे गली में सड़क पर पटाखे जला रहे थे,
अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी कि सामने से भाभी आती दिखी
सभी बच्चे चिल्लाने लगे,
भाभी पटाखा हैं
भाभी पटाखा हैं
भाभी मुस्कुराई और बोली- नही रे पगलो अब पहले जैसी बात कहां…

भाभी (देवर से)- पता है, तुम्हारे भैया ने मेरा नया नया बैंक खाता खुलवाया है
देवर- अरे वाह भाभी, कौन से बैंक में?
भाभी- एक किस बैंक में
देवर- अरे भाभीजी वो एक किस नहीं, Axis Bank हैं…

यह भी पढ़ें Funny Jokes: पत्नी- मैं आपके लिए सारी दुनिया से लड़ सकती हूं, पति की मजेदार बात सुनकर आपको भी आएगी खूब हंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *