बिना पानी और बिना खर्चे के गंदे और काले-कलूटे सफेद टॉवल को झटपट साफ करेंगी ये आसान ट्रिक्स, आइये आपको बताते हैं की आप इन्हे कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल।
बिना पानी और बिना खर्चे साफ होगा गंदा टॉवल
लोग अक्सर घर में सफेद टॉवल का उपयोग करते हैं कई बार सफेद टॉवल पर जमीन गंदगी को निकलना बेहद ही मुश्किल हो जाता है कई बार कई दिनों तक टॉप सफेद टॉवल का उपयोग करने से यह गंदे और काले हो दिखने लगते हैं जिससे कि इन्हें इस्तेमाल करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता गंदे और काले सफेद टॉवल की सूरत बहुत ही ज्यादा खराब देखने लगती है जिस कारण अक्सर लोगों को लोग इसे फेंक देते हैं या फिर इसे इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं जिससे कि उनके पैसों की बर्बादी हो जाती है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू कमल के टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना पानी और बिना खर्चे के ही अपने गंदे और कल कलूटे सफेद टॉवल को साफ कर सकेंगे और इसमें आपको बहुत ज्यादा मेहनत और समय भी नहीं लगेगा

इन ट्रिक्स को फॉलो करते ही चमक जायेंगे सफेद टॉवल
- अगर आप भी सफेद टॉवल की ड्राई क्लीनिंग करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करते हैं या फिर आपको घर पर इन्हें धोने और साफ करने में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है तो आप हमारे द्वारा बताए गए इस मिश्रण को तैयार करके अपने टॉवल को बिना पानी और बिना ड्राई क्लीनिंग की समस्या के साफ कर सकते हैं इसके लिए आपको एक छन्नी और बेकिंग सोडा के साथ ही व्हाइट विनेगर को इकट्ठा कर लेना है फिर आपको एक छोटे बर्तन में इस मिक्सचर को तैयार करना है आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा और 1 से 2 बुँदे व्हाइट विनेगर की मात्रा लेनी है इन दोनों चीजों का अच्छी तरह से मिश्रण बना ले बेकिंग सोडा टॉवल की बदबू को दूर करने में सहायक होगा और व्हाइट विनेगर गंदगी को दूर करने में सहायक होता है जो की आपके टॉवल के खराब बैक्टीरिया को भी मार देता है इसलिए इन दोनों चीजों का पाउडर फॉर्म में मिश्रण बनाने के बाद आपको टॉवल को बिछाना है और छन्नी में इस मिश्रण को डालकर टॉवल के ऊपर छिड़क देना है फिर एक स्क्रबर या एक सूती कपड़े की मदद से टॉवल को रगड़ कर अच्छी तरह से साफ कर ले फिर कुछ घंटे के लिए टॉवल को धूप दिखा दे ऐसा करने से आपका टॉवल साफ हो जाएगा और उसका कालापन और गंदगी दूर हो जाएगी।
- दोस्तों आप दूसरी ट्रिक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं मार्केट में कई सारे क्लीनिंग क्लॉथ स्प्रे मिलते हैं जो कि कई सारे अच्छे केमिकल्स से तैयार किए जाते हैं यह क्लीनिंग क्लॉथ स्प्रे आपके कपड़ो को बिना पानी और बिना महंगे-महंगे प्रोडक्ट के साफ कर सकते हैं, इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको क्लीनिंग क्लॉथ स्प्रे को एक स्प्रे बोतल में भरकर टॉवल पर छिड़काव करना है और एक सूती कपड़े या स्क्रबर से इसे रगड़कर साफ कर लेना है आप जब इसे इस्तेमाल करेंगे तो इसके गंदे बैक्टीरिया मर जाएंगे और आपका टॉवल काफी अच्छा दिखना शुरू हो जाएगा इसकी बदबू भी दूर हो जाएगी और टॉवल सफेद होकर चमकने लगेगा इस क्लॉथिंग स्प्रे की मदद से आपको इसे ड्राई क्लीनिंग करवाने की समस्या भी दूर हो जाएगी।
- आप बाजार से ऑक्सीजन ब्लीच खरीद कर भी इसका इस्तेमाल अपने काले-कलूटे टॉवल पर कर सकते हैं इसको आपको एक स्प्रे बोतल में भरकर इसका छिड़काव अपने टॉवल पर करना है और फिर उसके बाद आपको टॉवल को कुछ देर हाथों से रगड़ना है जिसके बाद आपका टॉवल पूरी तरह साफ हो जाएगा साथ ही इस पर जमे कीटाणु और गंदगी भी गायब हो जाएगी और इस तरह आपका काम बिना पानी के पूरा हो जाएगा।