कूड़े-कचरे में भूलकर भी नहीं फेंकें संतरे के छिलके, गंदगी का नामोनिशान मिटा कर चमकाएंगे घर का कोना-कोना, आईये इस लेख के जरिये जानते है आप कैसे संतरें के छिलकों के इस्तेमाल से घर का कोना-कोना साफ कर सकते है।

भूलकर भी ना फेंके संतरे के छिलके

संतरे का फल खाने के बाद हम कई बार संतरे के छिलके फेंक देते हैं और उससे हमें काफी नुकसान हो जाता है। हम अपने किचन के कई कामों को आसान बना सकते हैं। वह भी सिर्फ एक संतरे के छिलके की मदद से संतरे के छिलके किचन की साफ-सफाई के काफी ज्यादा काम आते हैं जिससे आपको महंगे किचन की साफ सफाई करने के लिए महंगे केमिकल वाले दवाई या फिर प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना होता है।

आप सिर्फ संतरे के छिलकों की मदद से अपने किचन के सिंक और बाल्टी, ग्लास या फिर आप इसे बोतलों को भी साफ कर सकते हैं और उनके पूरे जिद्दी दाग और गन्दगी निकाल सकते हैं सेंटर के छिलके आपके कई कामों का निपटारा कर देंगे और इससे आपको ज्यादा मेहनत और खर्चा भी नहीं करना होगा। आईये दोस्तों आप जानते हैं कि आप किचन के कई कामों को कैसे सिर्फ संतरे के छिलकों के मदद से आसान बना सकते हैं।

सिंक और बेसिन की ऐसे करें साफ-सफाई

बहुत समय से सिंक का उपयोग होने की वजह से उसमें गंदगी और जिद्दी दाग आना शुरू हो जाते हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए हम कई केमिकल का उपयोग करते हैं और इससे हमारे सिंक की साफ-सफाई करते हैं। लेकिन इन सबके बावजूद भी हमारा सिंक गंदा ही नजर आता है। लेकिन आज हम आपको संतरे के छिलकों के इस्तेमाल करने के बारे में बताएंगे। दोस्तों यदि आप संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आप बाथरूम के बेसिन और किचन के सिंक को आसानी से साफ करके चमक सकते हैं।

कूड़े-कचरे में भूलकर भी नहीं फेंकें संतरे के छिलके

यह भी पढ़ें वॉशिंग मशीन में काले-कलूटे कपड़ों को धोने के लिए डाल दें एल्युमीनियम फॉयल का एक टुकड़ा, भूल जायेंगे महंगे डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना

इसके लिए सबसे पहले आपको संतरे के छिलकों को कद्दूकस कर लेना है। आप इसे मिक्सी में पीसकर इसका पेस्ट तैयार करके रख सकते हैं। फिर आपको इसमें एक से दो चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच नमक मिलना होगा। फिर इस मिश्रण को आपको एक बर्तन में निकाल कर अच्छे से इसे मिलकर इसका घोल तैयार कर लेना है। इसके बाद आप इसे स्क्रबर की मदद से हल्के हाथ से बेसिन और सिंक पर चारों तरफ लगाए। कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही लगी रहने दे। फिर इसे स्क्रबर की मदद से हल्के हाथों से रगड़े अब इस पर साफ पानी डाले और अच्छी तरह से इसे धो लें तो उसको कुछ देर बाद आप देखेंगे कि आपके घर का सिंक काफी अच्छे दिखाना शुरू हो जाएंगे।

बाल्टी और नल के हटाए जिद्दी दाग

दोस्तों लंबे समय से साफ नहीं होने की वजह से बाल्टी और नल में भी दाग आ जाते हैं और इन्हें साफ करना काफी ज्यादा मुश्किल काम होता है। इन्हें साफ करने के लिए हमें बहुत ही ज्यादा मेहनत और खर्चा भी करना होता है। लेकिन यदि आप संतरे के छिलकों से इन्हें साफ करें तो यह आसानी से साफ हो जाते हैं और उनके जिद्दी दाग भी निकल जाते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में संतरे का छिलका लेकर इस रात में पानी में भिगोकर रख देना है। फिर आप सुबह होते ही इस पानी को गैस पर 10 से 15 मिनट के लिए अच्छी तरह से उबाल ले।

इसमें आपको 1 से 2 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच नमक मिलना होगा। फिर इस पानी में एक बर्तन धोने वाला लिक्विड मिलना होगा। दोस्तों आप किसी भी डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल इसमें कर सकते हैं। इस खोल को तैयार करने के बाद आप इसे एक बर्तन में निकाल कर रख लीजिए। पानी को हल्का ठंडा होने तक आपको स्क्रब की मदद से बाल्टी और नल को रगड़कर साफ कर लेना है। फिर आप कुछ देर बाद देखेंगे की बाल्टी और नल काफी अच्छी और साफ दिखने लग जाएंगे। यह तरीका आपकी बहुत ही ज्यादा काम आएगा जिससे आप बाल्टी और नल की गंदगी और दागों को दूर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें How To Clean Blanket: बिना पानी और धूप के मिनटों में घर पर ही धुलेगा भारी-भरकम कंबल, ये जुगाड़ करेंगे आपकी मेहनत और समय की बचत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *