भयंकर गर्मी में पशुशाला में कर दें ये जुगाड़

भयंकर गर्मी में पशुशाला में कर दें ये जुगाड़, तेजी से घटेगा तापमान धड़ल्ले से बढ़ेगा आपकी गाय-भैंसों का दूध आइये आपको बताते हैं किस तरह आप अपने घर पर ही कर सकेंगे ये जुगाड़।

भयंकर गर्मी में भी मजे में रहेंगे आपके पशु

पशुपालक किसान अक्सर गर्मियों के बढ़ते तापमान से पशु में होने वाले हीट स्ट्रेस से परेशान रहते हैं। यह हीट स्ट्रेस पशुओं में दूध को कम करने लगता है साथ ही इसे कई सारे पशुओं की मौत भी हो जाती है। जिससे पशुपालक किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे तगड़े जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पशुशाला में लगा देने से आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह आपकी पशुशाला का तापमान ठंडा रखेगा साथ ही हीट स्ट्रेस से आपके पशुओं की रक्षा करेगा। इस प्रोडक्ट को लेकर दावा किया जाता है कि यह आपके पशुओं का दूध बढ़ाने में भी सहायक होता है। आईए देखते हैं कौन सा है यह शानदार प्रोडक्ट जो गर्मियों में करेगा आपका पशुओं की सुरक्षा।

यह भी पढ़ें इस चीज से बदलेगी किसानों की किस्मत, तिजोरियों में होगा पैसा ही पैसा, बाजार में रहती है 12 महीने डिमांड

इस जुगाड़ से घटेगा पशुशाला का तापमान

हम बात कर रहे हैं फोगर किट के बारे में इससे पशुओं के हीट स्ट्रेस को कम किया जा सकता है। फोगर किट का इस्तेमाल गाय भैंस का पालन करने वाले और मुर्गी और घोड़े का पालन करने वाले किसान कर सकते हैं फोगर किट जिस जगह पर लगाया जाता है वहां का तापमान 10 से 15 डिग्री तक कम हो जाता है। इसे सेट करना भी बहुत ज्यादा आसान होता है। इसमें नोजल लगे होते हैं जिन्हें जोड़कर टाइट करके उस जगह को ठंडा किया जाता है। साथ ही इसमें नोजल के अलावा टाइमर सिस्टम भी उपलब्ध होता है जो आपके लिए ऑटोमेटिक टाइमर सेट करता है। आप पशुशाला में 5 फीट की दूरी पर नोजल को सेट कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आपको इसे 10 फीट की ऊंचाई में सेट करना है जिससे आपको बेहतरीन फायदे मिलेंगे।

धड़ल्ले से बढ़ेगा गाय-भैंसों का दूध

फोगर किट गर्मियों में आपके पशुओं का हीट स्ट्रेस कम करने में सहायक है। हीट स्ट्रेस की वजह से पशु अपना दूध देना कम कर देते हैं साथ ही उनकी सेहत भी खराब होने लगती है। यह फोगर कि आपको मात्र 3750 रुपए में मिल जाएगा जिससे कि आप आसानी से इसे खरीद कर इसका फायदा ले सकते हैं। इस कंपनी का दावा है कि यदि आप इसका इस्तेमाल अपनी पशुशाला में करते हैं तो इससे पशुओं का दूध उत्पादन भी बढ़ाया जा सकता है। इस कंपनी की वेबसाइट पर आप इस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें Business Idea: होली पर शुरू कार लिया ये बिजनेस तो खरीदनी पड़ जाएगी पैसे छापने की मशीन, 5-10 हजार के खर्चे में होगी झमाझम कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *