अंडा उबालने के बाद भूलकर भी ना करें पानी फेंकने की गलती

अंडा उबालने के बाद भूलकर भी ना करें पानी फेंकने की गलती, गंदगी दूर करने के साथ-साथ बचा लेगा आपके पौधों की जान, जी हां अंडे उबालने के बाद कई लोग अंडे का उबला हुआ पानी फेंक देते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि यह कितना ज्यादा उपयोगी है यह आपके घर की कई चीजों को साफ कर सकता है और साथ ही आपके पेड़ पौधों के लिए एक बहुत ही बेहतर फर्टिलाइजर माना जाता है।

इससे आपके पेड़ पौधे तेजी से ग्रोथ करना शुरू कर जाएंगे अंडे में कुछ ऐसे गुण होते हैं जो की आपके पेड़ पौधों के लिए बहुत जरूरी होते हैं अंडा कैल्शियम से भरपूर होता है साथी जब आप अंडे को पानी में बॉइल करते हैं तो पानी में जरूरी बैक्टीरिया आ जाते हैं जो की साफ-सफाई के कामों के साथ-साथ पौधों को विकसित करने में भी सहायक होते हैं आईये अब जानते हैं आपको अंडे का उबला पानी कैसे इस्तेमाल करना है।

यह भी पढ़ें पानी की बोतलों को साफ करने के लिए नहीं झेलना पड़ेगा घंटों का झंझट, मात्र 1 रूपए की चीज से होगा गंदगी का सफाया

जानिए की क्लीनिंग टिप्स में आता है काम

  • अंडे का उबला हुआ पानी गंदगी और तेल के जिद्दी दागों को हटाने में सहायक होता है जिससे फर्श और कई चीजों पर लगे दाग आसानी से साफ हो जाते हैं।
  • इसके लिए आपको अंडे की उबले हुए पानी में 1 से 2 चम्मच व्हाइट विनेगर लिक्विड मिलाना है और इस मिश्रण को आपको दाग वाली जगह पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देना है।
  • फिर 1 साफ सूती कपड़े या फिर स्क्रबर की मदद से रगड़कर दाग को साफ कर लेना है।
  • इसे आसानी से दाग छूट जाएगा और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

खाद के रूप में कर सकते है इस्तेमाल

  • पौधों के लिए अंडे का उबला हुआ पानी एक प्राकृतिक खाद के रूप में काम करता है यह खाद पौधों की सुरक्षा करती है और रासायनिक खाद के उपयोग को कम करती है।
  • इससे पौधे मजबूत होते हैं साथ ही कीट लगने की समस्या थी दूर होती है इसके लिए आप अंडे के उबले पानी को छानकर सीधे पौधे पर डाल दे।
  • इससे आपके पेड़ पौधे तेजी से विकसित होंगे और इनमें मिलीबग और अन्य कीट लगने से बचेंगे और आपके पेड़ पौधे तेजी से ग्रोथ करेंगे।

यह भी पढ़ें गर्मियों में नींबू के पौधे में आयेंगे झमाझम फल, बस करें इस पीले घोल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं पड़ेगी बाजार से खरीदने की जरूरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *