बारिश के दिनों में रात होते ही झींगुर मचा देते हैं घर में अफरा-तफरी, तो फ्री में अपनाएं ये देसी नुस्खा

बारिश के दिनों में रात होते ही झींगुर मचा देते हैं घर में अफरा-तफरी, बारिश का मौसम शुरू होते ही घर के अंदर झींगुरों की झनझनाहट काफी ज्यादा सुनाई देती है जिसके कारण लोग बहुत ही ज्यादा इरिटेट होने लगते हैं।

कई बार झींगुरों को घर से भगाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय आजमाने लगते हैं तो कई बार कई सारे महंगे स्प्रे पर अपना पैसा खर्च करते हैं लेकिन झींगुरों का आतंक इसके बाद भी समाप्त नहीं हो पता आईये आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे फ्री के उपाय जो आपके घर में झींगुरों के आतंक से आपको दिलाएंगे मुक्ति।

झींगुर से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय

  • बारिश का मौसम शुरू होते ही घर में कीड़ों-मकोड़ों का आतंक बढ़ता बहुत ही आम बात है कई बार घर में आने वाले झींगुर बहुत ही ज्यादा परेशान करने लगते हैं और ऐसे बैक्टीरिया भी फैलते हैं जो कि लोगों के लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं।

यह भी पढ़ें पानी की बोतलों को साफ करने के लिए नहीं झेलना पड़ेगा घंटों का झंझट, मात्र 1 रूपए की चीज से होगा गंदगी का सफाया

  • ऐसे में घर में रखा बोरिंग पाउडर आपकी बहुत ही ज्यादा काम आने वाला है इसके लिए जिस भी जगह पर झींगरों का आतंक काफी ज्यादा हो रहा हो वहां पर आप बोरिंग पाउडर का छिड़काव कर सकते हैं इससे झींगुर का आना-जाना वहां पर पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
  • झींगुरों से मुक्ति पाने के लिए आप डाइट तो मैसेज पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक तरह का कीटनाशक माना जाता है जिसे शैवाल के कंकाल से तैयार किया जाता है झींगुरों के चिल्लाने से लोग बहुत ही ज्यादा परेशान होने लगते हैं ऐसे में आप इस पाउडर को झींगुरों के आने जाने वाली जगह पर छिड़क सकते हैं।
  • झींगुरों को घर से दूर रखने के लिए आप दीवार और दरवाजों में आ रही दरारें को जरूर भरवा दें इससे उन्हें छुपाने के लिए और अंडे देने के लिए जगह नहीं मिल पाएगी और वह आपके घर में आना-जाना बंद कर देंगे।
  • झींगुरों के आने जाने वाली जगह पर लाल मिर्च पाउडर का छिड़काव भी एक अच्छा उपाय माना जाता है इसके लिए आप लाल मिर्च का घोल बनाकर स्प्रे बोतल में भरकर उन जगहों पर स्प्रे कर सकते हैं जहां पर झींगुरों का आना-जाना काफी ज्यादा होता हो।
  • बियर की महक भी झींगुरों को बिल्कुल भी ज्यादा पसंद नहीं आती है जिस कारण वे उन जगहों से दूर रहते हैं जहां पर बियर की खुशबू आती हो आप झींगुरों के आने-जाने वाले स्थान पर बियर का छिड़काव भी कर सकते हैं इससे झींगुरों का आना-जाना आपके घर में पूरी तरह बंद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें बरसात के मौसम में काली-लाल चीटियों को भागने के लिए अपना में दादी मां के लिए नुस्खे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *