गुड़हल के पौधे में मिलीबग का खात्मा करेगा 1 रुपए वाला Sunsilk का पाउच

गुड़हल के पौधे में मिलीबग का खात्मा करेगा 1 रुपए वाला Sunsilk का पाउच, जानिए कैसे होगा यह कमाल ? गुड़हल का पौधा अक्सर लोगों के घर गार्डन की शोभा बढ़ाता है यह पौधा औषधि गुणों से भरपूर होता है साथ ही इसका फूल देवी लक्ष्मी को अतिप्रिय होता है जिस कारण लोग इसे घर में लगाना बेहद पसंद करते हैं गर्मियों में अक्सर इसके पौधे में मिलीबग और पौधों में फूल ना आने की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे कि लोग बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं।

मिलीबग एक ऐसा कीट होता है जो पौधे को पूरी तरह नुकसान पहुंचा कर उसे खराब कर देता है और उसके सारे पोषक तत्व छीन लेता है जिसके बाद पौधा बेजान और सूखने लगता है इस समस्या को दूर करने के लिए लोग तरह के केमिकल फर्टिलाइजर का पौधे पर उपयोग करते हैं जिससे की पौध पूरी तरह नष्ट हो जाता है आज हम आपको 1 रूपए वाले सनसिल्क शैम्पू के पाउच का ऐसा कमाल बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपके बेजान पौधे में भी नहीं जान आ जाएगी।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: पौधे में लबालब भर जाएंगे कनेर के ढेरों फूल, बस एक बार अपनाएं ये तगड़ा फार्मूला, भूल जायेंगे पौधा नहीं बढ़ रहा कहना

मिलीबग से तुरंत मिलेगा छुटकारा

मिलीबग एक ऐसा कीट होता है जो पौधों की जड़ों में चिपक कर पत्तियों और टहनियों को संक्रमित करके उनके पोषक तत्व छीनने लगता है जिससे पौधा बेजान और सूखने लगता है पौधों के पोषक तत्व खत्म होने के कारण वह नष्ट होने लगता है इसके लिए आप मात्र 1 रुपए खर्चा करके अपने पौधे का बचाव कर सकते हैं इसके लिए आप 1 रूपए वाले Sunsilk शैंपू के पाउच को एक मग पानी में घोलकर तैयार कर ले इसके बाद आप इस पानी का छिड़काव अपने पौधों पर कर सकते हैं सबसे पहले आप पौधों के संक्रमित टहनियों को हटा दे और जिन पत्तों पर मिलीबग का संक्रमण लगा हुआ है उसे भी आप हाथों से निकाल दे फिर आप इस पानी का स्प्रे संक्रमित भागों पर करें आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में मिला बैग आपके पौधे पर से पूरी तरह गायब हो जाएगा।

नीम तेल का करें इस्तेमाल

गुड़हल पर छिड़काव करने के बाद आपको कुछ विशेष ध्यान रखना आवश्यक है इसके बाद आपको पौधे की मिट्टी में निराई-गुड़ाई करके अच्छी तरह गोबर की खाद में लानी है जिससे कि पौधों को वापस से नया पोषण मिलने लगेगा गोबर की खाद के साथ आप पौधे की मिट्टी में नीम की खली का उपयोग भी कर सकते हैं नीम की खली पौधे को दोबारा संक्रमित होने से बचाएगी और आपका पौधा हमेशा ही स्वस्थ रहेगा ध्यान रखें की अगली बार किसी भी तरह का संक्रमण देखने के पहले पौधे पर नीम के तेल का छिड़काव अवश्य करें।

यह भी पढ़ें चमेली के फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए अपनाएं माली की ये सीक्रेट टिप्स, तोड़ते-तोड़ते थक जाओगे ढेरों फूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *