सारे नुस्खे अपनाने के बाद भी पेड़ में नहीं आ रहा एक नींबू , तो रसोई में रखी ये चीज दिखाएगी कमाल, बाजार में हर चीज के दाम ऊंचाई पर है ऐसे में लोग अपने घर पर ही सब्जी और फलों की बागवानी करना पसंद करते हैं, मार्केट में नींबू के लिए काफी डिमांड होती है और इस डिमांड के चलते हैं हम वह बहुत महंगा भी मिलता है जिस वजह से लोग इसे अपने गार्डन में बगीचे में और उगाना पसंद करते हैं लेकिन नींबू की बागवानी करना हर किसी के बस की बात नहीं होती, हमें पड़ी ही देखभाल के साथ नींबू के बागवानी करनी होती है और इसकी ग्रोथ के लिए मिट्टी की उर्वता को बढ़ाना होता है।
नींबू का पौधा लगाने के लिए आपको सही गमले का चुनाव करना जरूरी है जो अच्छी जल निकासी वाला हो साथ ही आपको इसके लिए दो मिनट मिट्टी या फिर रितेली मिट्टी का चुनाव करना होगा मिट्टी की गुणवत्ता को अच्छा बनाने के लिए आप इसमें गोबरकी खाद, सरसों खली, कोकोपीट पाउडर या यूरिया का मिश्रण बनाकर मिट्टी के साथ मिलना होगा, यह सभी चीज आपके पौधे की ग्रोथ करने के लिए मददगार साबित होगी।

ऐसे बढ़ाएं नींबू के पौधे की ग्रोथ
अब हम बात करें कि आप नींबू के पौधे को मुरझाने से कैसे बचा सकते हैं और इनमें नए और ढेर सारे फल कैसे उग सकते हैं तो इसके लिए आपको अपनी रसोई में रखी एक चीज की जरूरत होगी वह है फिटकरी, फिटकरी पौधों के लिए बहुत ही बेहतर चीज मानी जाती है यह आपके पौधों की हर कमी को दूर करती है और आपके पौधों को कैल्शियम और अन्य जरूरी तत्वों से भर देती है, जिससे आपका पौधा तेजी से ग्रोथ करता है और इसमें कई सारे फल आते हैं साथ ही ये आपके पौधे को रोगों से भी दूर रखेगी, आपको 5 से 6 चम्मच फिटकरी पाउडर को लेना है और इस मिट्टी के साथ मिला लेना है और फिर ऊपर से हल्का सा पानी छिड़क देना है।
इन बातों का रखें ध्यान
- नींबू के पौधे में ग्रोथ करने के लिए आपको कुछ बातों को जरूर ध्यान रखना चाहिए जैसे कि नींबू के पौधे में पर्याप्त पानी देना और इसे 1 से 2 घंटे की सीधी धूप दिखाना साथ ही आपको इसे ऐसी जगह पर रखना है जहाँ सुबह की धूप और हल्की छाया मिल सके।
- नींबू के पौधे में गोबर की खाद, सरसों खली कोकोपिट पाउडर और यूरिया खादों का इस्तेमाल महीने में 1 से 2 बार करना है और फिटकरी पाउडर का इस्तेमाल आपको हफ्ते में 2 बार करना है, ऐसा करने से आपका पौधा तेजी से ग्रोथ करेगी।
- दोस्तों अब रही बात नींबू के पौधे में कीड़े लगने की तो आप नींबू के पौधे में हल्दी या फिर नीम तेल का छिड़काव कर सकते हैं यह घरेलू तरीका बहुत ही अच्छा विकल्प होता है कीड़ों से पौधे को बचाने के लिए जो पौधों को रोग संक्रमण से भी बचाने में सहायक होता है।