अमीरी आने से पहले हर इंसान को मिलते है ये 4 संकेत, हम सभी जानते है की नीम करोली बाबा कैंची धाम में रहने वाले एक बहुत ही प्रसिद्ध बाबा है, जिनके पास बड़ी-बड़ी हस्तियां लाइन लगाती है और वह कई लोगों की समस्याओं को हल करते है उनके आशीर्वाद से कई लोग जीवन में सफल हो पाते है और तररकी कर पाते है।
आज हम भी आपको इस आर्टिकल के जरिये नीम करोली बाबा के द्वारा दिए गए कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे है जिसके बाद आप भी जल्द ही अमीर बन जायेंगे आईये क्या है वो संकेत जो इंसान को अमीरी आने से पहले मिलते है।

अमीरी आने से पहले मिलते है ये 4 संकेत
- नीम करोली बाबा के अनुसार अमीरी आने से पहले कई शुभ संकेत इंसान को मिलते हैं उनमें से एक सपने में उल्लू का दिखाना यदि आपको सपने में उल्लू दिखता है तो समझ लीजिए आपके घर में धन का आगमन तेजी से होने वाला है और आपका घर सुख-समृद्धि से भरपूर होने वाला है।
- घर में यदि आपको काली चीटियां नजर आए तो यह भी शुभ संकेत माना जाता है इससे आपके घर में कभी भी धन और धान्य की कमी नहीं होती जल्दी आप कर्ज से मुक्त होते हैं।
- नीम करोली बाबा ने बताया है कि यदि आपकी दाहिनी हथेली में खुजली हो रही है तो यह भी बहुत ही अच्छा धन प्राप्ति का संकेत माना जाता है इससे आपको कार्य क्षेत्र में तरक्की मिलती है और आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होना शुरू हो जाता है।
- करोली बाबा ने बताया है कि तुलसी का पौधा यदि घर में लगा है और वह हरा-भरा नजर आ रहा है तो इसे भी धन और समृद्धि का संकेत माना गया है।
- आप भी यदि अपने कामों की रूकावट से परेशान है तो नीम करोली बाबा द्वारा बताये गए ‘मैं हूं बुद्धि मलीन अति, श्रद्धा भक्ति विहीन। करु विनय कछु आपकी, होउ सब ही विधि दीन’ इस मंत्र का जाप रोज कर सकते है।
यह भी पढ़ें सिर्फ 5 रुपए का सिक्का चढ़ाएगा तरक्की की सीढ़ी, आजमाएं ये 4 उपाय, घर में बरसेगा अपार पैसा