किसान भाई प्याज के साइज को बढ़ाने और चमकदार बनाने के लिए करें ये घरेलू उपाय

किसान भाई प्याज के साइज को बढ़ाने और चमकदार बनाने के लिए करें ये घरेलू उपाय, आइये आपको बताते हैं किस तरह आप इन घरेलु उपायों को आजमाकर बढ़ा सकते हैं अपना प्याज का उत्पादन।

अब प्याज से मिलेगा बंपर उत्पादन

कई किसान प्याज की फसल में अच्छा उत्पादन करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं प्याज का साइज बढ़ाने के लिए भी वह कई घरेलू उपाय करते हैं जिससे प्याज की खेती में सुधार हो सके और उन्हें अच्छी उपज प्राप्त हो और वह इससे दो गुना मुनाफा कमा सके, कई लोग जैविक तरीके से खेती करने से न केवल प्याज की फसल को अधिक पोषण देते हैं बल्कि यह कीटो और बीमारियों से भी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं और इससे उत्पादन में भी काफी अच्छी बढ़ोतरी होती है आज हम भी इस लेख के जरिए आपको प्याज के साइज को बढ़ाने के कुछ घेरलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपको काफी ज्यादा लाभ होने वाला है आईए जानते हैं आपको कैसे इनका इस्तेमाल करना है

यह भी पढ़ें इस मिर्ची को खरीदने के लिए आपको भी उठाना पड़ जायेगा लोन, कीमत और फायदें जानकार पड़ जायेंगे हाथ-पैर ठंडे

ये घरेलु उपाए प्याज के साइज को बढ़ाकर बनायेंगे चमकदार

  • प्याज के खेत में छाछ और हल्दी का घोल बनाकर आप इस्तेमाल करते हैं तो प्याज का साइज तेजी से बढ़ता है इसे तैयार करने के लिए 2 लीटर छाछ में 40 से 50 ग्राम हल्दी मिलाकर घोल तैयार करें सप्ताह में आपको 1 से 2 बार इसका छिड़काव करना है यह फसल में एंटीबैक्टीरियल असर दिखाती है जिससे प्याज को फफूंद की बैक्टीरिया और अन्य रोग संक्रमण से मुक्ति मिलती है और फसल को कई प्रकार के कीटों के संपर्क में आने से भी यह बचाता है।
  • लहसुन और अदरक का रस भी प्याज के साइज को बढ़ा सकता है इसके लिए आपको 400 ग्राम लहसुन और अदरक को पीसकर उसमें 4 से 5 लीटर पानी में लाना होगा इसे आप 24 घंटे तक ऐसे ही छोड़ दे इसके बाद इस घोल को छानकर फसल पर स्प्रे करें इसका छिड़काव करने से प्राकृतिक कीटनाशक फसल को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को दूर कर जा सकता है और प्याज के साइज में वृद्धि होती है और काफी अच्छा उत्पादन मिलता है।
  • गोबर और गुड़ का घोल भी आपकी फसल में काफी अच्छा उत्पादन करने में सहायक होगा इसके लिए आपको 4 से 5 किलो ताजा गोबर और 500 ग्राम गुड़ और 15 से 20 लीटर पानी में लाना है इसे आपको 4 से 5 दिन तक ऐसे ही छोड़ना होगा फिर उसके बाद आप इस घोल को खेत में डालें यह जैविक खाद मिट्टी में सूक्ष्मजीवों की संख्या बढ़ाएगी जिससे प्याज की जड़ें मजबूत होगी और कंद बड़े बनेंगे इससे काफी अच्छा पैदावार होगा और दोगुना आपको मुनाफा कमाने का भी मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें नहीं खत्म हो रहा चीटियों का आतंक? तो आजमाएं ये 4 तरीके, दूर-दूर तक नजर नहीं आएंगी चीटियां..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *