6 हजार रुपए में किसान ने बनाया टॉप क्लास जुगाड़

6 हजार रुपए में किसान ने बनाया टॉप क्लास जुगाड़, फसलों के आसपास भी नहीं भटकता एक पक्षी, आइये आपको बताते हैं आखिर किसान का ये कमाल का जुगाड़ कैसे करता है काम।

किसान ने बनाया सस्ता जुगाड़

अक्सर किसान चिड़िया की आतंक से खेतों में बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करते हैं कई बार चिड़िया जाकर खेत में लगी फसलों को पूरी तरह नष्ट कर देती है। जिससे कि किसानों की बहुत ज्यादा हानि होती है और किसानों को उत्पादन भी कम मिलता है। हाल ही में एक किसान ने एक ऐसा सस्ता जुगाड़ निकालकर चिड़िया को भगाने का तरीका आजमाया है जिसे देखकर सभी किसान उसकी तारीफ कर रहे हैं।

इस जुगाड़ को किसान ने मात्र ₹6000 की लागत में बनाया है। इस जुगाड़ से पक्षियों को फसल से दूर रखा जा सकता है साथ ही इस तकनीक से एक भी पक्षी आपके खेत के आसपास नहीं भटकेगा और आपकी फसल तुरंत ही सुरक्षित हो जाएगी आइये आपको बताते हैं किसान ने कैसे बना दिया यह अजूबा।

यह भी पढ़ें ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए अब बेलन और टेप नहीं ये भन्नाट जुगाड़ 2 मिनट में करेगा काम, झटपट हटेंगे सारे रोएं

नहीं भटकेगी एक भी चिड़िया

किसान द्वारा तैयार किए गए ₹6000 की लागत वाला यह यंत्र चिड़िया को भगाने का बेहद ही कारगर उपाय है। यह हवा चलते ही तेज आवाज करता है और पक्षियों को फसल से दूर भगाता है। यह बांस, तेल के खाली डिब्बे और कूलर के पंखों की मदद तैयार किया गया है इसमें पंखे की ब्लेड का इस्तेमाल किया गया है। यह किसानों के लिए बड़ी ही फायदेमंद तकनीक है किसान कई तरह के जुगाड़ अपने खेतों में करते हैं लेकिन उसके बाद में भी उनके खेतों से चिड़ियों का आतंक खत्म नहीं हो पाता है आइये आपको दिखाते हैं किस तरह करता है यह यंत्र काम।

इस तरह करता है काम

इस उपकरण को तैयार करने के लिए किसान ने अपने बगीचे के बीच में 50 बांस के खंभे लगाए हैं जिसमें कूलर में इस्तेमाल होने वाले छोटे पंखे फिट किए गए हैं। इन पंखों के नीचे लोहे की तिल्लियां लगाई गई है और नीचे खाली तेल के डिब्बे बांधे गए हैं। जैसे ही हवा चलती है तो पंखे तेजी से घूमने लगते हैं और उसके पीछे लगी लोहे की तिल्लियां खाली डब्बे से टकराकर बहुत तेज आवाज करती है। जिससे पक्षी डरकर तुरंत उड़ जाते हैं और उसके बाद खेतों में कभी भी नहीं आते।

यह भी पढ़ें गाय-भैंसों का दूध रातों-रात बढ़ाने के लिए बनायें गाजर से ये नया फार्मूला, लोग भी पूछ पूछकर तक जायेंगे ये शानदार टेक्निक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *