साधारण करेला छोड़ किसान भाई करें इस पंजाबी करेले की बुवाई, यदि आप भी की शानदार मुनाफे वाली फसल की तलाश में हैं तो इस करेले की किस्म से आपको भी तगड़ा मुनाफा हो सकता है। आइये आपको बताते हैं की किस तरह आप कर सकते हैं इसकी खेती।
पंजाबी करेले की किस्म करेगी मालामाल
गर्मियों में करेले की डिमांड बाजार में काफी ज्यादा बढ़ जाती है। जिस कारण करेले की खेती किसानों को मालामाल करने में बेहद ही सहायक होती है। करेले की कई सारी किस्म की खेती किसान करते हैं जिससे भी किसान अच्छा मुनाफा कमाते हैं। लेकिन आज हम आपको पंजाबी करेले की किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो की करेले की किस्म में एक खास किस्म मानी जाती है। इसका उत्पादन भी बेहतरीन निकलता है साथ ही इसकी गुणवत्ता भी काफी अच्छी होती है। जिसके कारण इस करेला का भाव बाजार में काफी ज्यादा मिलता है। यदि आप पंजाबी करेले की किस्म की खेती करते हैं तो इससे आपको मालामाल होने में बहुत ही कम समय लगता है। पंजाबी करेले की खेती किसानों को मुनाफा दिलाने में कारगर होती है। आइये आपको बताते हैं इसकी खेती की शुरुआत आप किस तरह कर सकते हैं।

इस तरह करें खेती
- पंजाबी करेले की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है।
- इसकी बुवाई से पहले खेत की अच्छी तरह जुताई करना आवश्यक होती है।
- पंजाबी करेले की किस्म की खेती मैदानी इलाकों में फरवरी से मार्च तक की जाती है।
- इसके लिए सबसे पहले आप खेत की अच्छी तरह से जुताई करके 100 से 150 कुंतल खाद प्रति हेक्टर की दर से डाल दें।
- बीजों के रोपण से पहले उपचारित करना आवश्यक होता है इससे उत्पादन अच्छा निकलता है।
- करेले की बेलों को सहारा देने के लिए आप मचान विधि का उपयोग भी कर सकते हैं।
- एक हेक्टर में बुवाई करने के लिए आपको 4 से 5 किलोग्राम बीजों की आवश्यकता होती है और पौधे से पौधे की दूरी 2 से 3 फीट तक रखी जाती है।
- साथ ही पंक्ति से पंक्ति की दूरी 4 से 5 फीट की रखना आवश्यक होती है।
धड़ल्ले से होगी कमाई
अप्रैल के महीने में किसान पंजाबी करेले को लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यह किस्म कम दिनों में तैयार होकर अच्छा उत्पादन देती है। साथ ही कम लागत में बेहतरीन उत्पादन देने में सहायक होती है। पंजाबी करेला 60 से 66 दिनों में तैयार हो जाता है। इसमें प्रति एकड़ से 60 से 70 कुंतल तक का उत्पादन मिलता है। जिससे आप एक ही एकड़ से 1.5 से 2 लाख का मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें अप्रैल के महीने में इन सब्जियों की खेती देगी 40 दिनों में बंपर मुनाफा, जानिए क्या है नाम